
(फोटो सोर्स: पत्रिका)
MP News: माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित किए गए हाईस्कूल व हायर सेकंडरी के ऐसे शासकीय स्कूल जिनका रिजल्ट जीरो से 30 फीसदी रहा है। ऐसे स्कूलों के प्राचार्यों व शिक्षकों के दो वेतनवृद्धि पर रोक लगाई जाएगी। इसकी तैयारी स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से पूरी कर ली गई है।
इस बार रिजल्ट में हाईस्कूल की परीक्षा में शिवपुरी का एक स्कूल है, जबकि 12 वीं कक्षा के ऐसे 09 स्कूल है जिनका रिजल्ट 30 फीसदी से कम रहा है। संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा विभाग ने ऐसे स्कूलों के प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए है।
आगामी तीन दिनों में यह नोटिस जारी होगें। नोटिस में प्राचार्य से पूछा जाएगा कि ऐसे क्या कारण रहे जिसके चलते उनके स्कूल का रिजल्ट खराब रहा है। हालांकि जिन स्कूलों के रिजल्ट अच्छे रहे है, उनके प्रमुखों को विभाग समानित करनें का काम भी करेंगा।
समर सिंह राठौड़, जिला शिक्षा अधिकारी, शिवपुरी का कहना है कि ऐेसे शासकीय स्कूल जिनका हाईस्कूल व हायर सेकंडरी में रिजल्ट 30 फीसदी से कम रहा है। उन स्कूलों के प्राचार्यों व संबंधित विषय के शिक्षकों की दो वेतनवृद्धि रोकने की कार्रवाई की जा रही है। बाकी चार से 5 के खिलाफ संयुक्त संचालक ने खुद ही कार्रवाई कर दी है जिनके पिछले साल भी रिजल्ट खराब रहें थे।
Published on:
03 Jun 2025 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
