
24 घंटे में महिला तहसीलदार ने बदला फैसला-हताश होकर छोड़ दी थी नौकरी
तहसील में प्रभार नहीं मिलने से नाराज महिला तहसीलदार अमित सिंह तोमर द्वारा दिया गया इस्तीफा 24 घंटे बाद ही वापस ले लिया गया। शनिवार की शाम को उन्होंने कलेक्टर को पत्र लिखकर खेद जताया और इस्तीफा हताशा में दिए जाने की बात कहते हुए इस्तीफा पत्र निरस्त करने की मांग की। वहीं दूसरी ओर कलेक्टर ने इस घटनाक्रम को शासन-प्रशासन की छवि धूमिल करने का कृत्य करार देते हुए तहसीलदार अमिता सिंह के खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई का प्रस्ताव भेजने की बात कही है।
केबीसी में 50 लाख रुपए जीतने वाली महिला तहसीलदार अमिता सिंह तोमर ने 4 अगस्त की शाम को कलेक्टर को संबोधित करते हुए पत्र लिखा और तहसीलों के प्रभार न देने इस्तीफा दे दिया। मामला तूल पकड़ा तो अमिता सिंह ने शनिवार की शाम को यू टर्न ले लिया और अपना त्यागपत्र निरस्त करने की मांग को लेकर कलेक्टर को एक और पत्र लिख दिया। जिसमें उन्होंने लिखा है कि मानसिक तनाव और हतासा में आकर त्यागपत्र दे दिया, जिसका मुझे खेद है।
उन्हें श्योपुर जिले मे 4 साल हो गए हैं और निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार 3 साल से अधिक समय तक का अधिकारी जिले मेें नहीं रह सकता है। ऐसे में कुछ दिन में उनका स्थानांतरण अन्यत्र होना है, लिहाजा उन्हें तहसील का प्रभार नहीं दिया गया। लेकिन उन्होंने इस तरह का कृत्य कर शासन-प्रशासन और वरिष्ठ अधिकारियों की छवि धूमिल करने का प्रयास किया है, जिसके चलते उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।
-संजय कुमार, कलेक्टर, श्योपुर
यह भी पढ़ें :
Published on:
06 Aug 2023 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
