28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

24 घंटे में महिला तहसीलदार ने बदला फैसला-हताश होकर छोड़ दी थी नौकरी

मध्यप्रदेश की एक महिला तहसीलदार ने नाराज होकर इस्तीफा दे दिया था, वे तहसीलदार का प्रभार नहीं सौंपे जाने के कारण खफा थी, लेकिन इस्तीफा देने के बाद अचानक उन्हें याद आया कि ये मैंने क्या कर दिया, फिर इसके बाद उन्होंने कलेक्टर को पत्र लिखकर खेद जताते हुए लिखा कि वह इस्तीफा उन्होंने हताश होकर दे दिया था, इस कारण उसे निरस्त किया जाए।  

2 min read
Google source verification
24 घंटे में महिला तहसीलदार ने बदला फैसला-हताश होकर छोड़ दी थी नौकरी

24 घंटे में महिला तहसीलदार ने बदला फैसला-हताश होकर छोड़ दी थी नौकरी

तहसील में प्रभार नहीं मिलने से नाराज महिला तहसीलदार अमित सिंह तोमर द्वारा दिया गया इस्तीफा 24 घंटे बाद ही वापस ले लिया गया। शनिवार की शाम को उन्होंने कलेक्टर को पत्र लिखकर खेद जताया और इस्तीफा हताशा में दिए जाने की बात कहते हुए इस्तीफा पत्र निरस्त करने की मांग की। वहीं दूसरी ओर कलेक्टर ने इस घटनाक्रम को शासन-प्रशासन की छवि धूमिल करने का कृत्य करार देते हुए तहसीलदार अमिता सिंह के खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई का प्रस्ताव भेजने की बात कही है।

केबीसी में 50 लाख रुपए जीतने वाली महिला तहसीलदार अमिता सिंह तोमर ने 4 अगस्त की शाम को कलेक्टर को संबोधित करते हुए पत्र लिखा और तहसीलों के प्रभार न देने इस्तीफा दे दिया। मामला तूल पकड़ा तो अमिता सिंह ने शनिवार की शाम को यू टर्न ले लिया और अपना त्यागपत्र निरस्त करने की मांग को लेकर कलेक्टर को एक और पत्र लिख दिया। जिसमें उन्होंने लिखा है कि मानसिक तनाव और हतासा में आकर त्यागपत्र दे दिया, जिसका मुझे खेद है।

उन्हें श्योपुर जिले मे 4 साल हो गए हैं और निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार 3 साल से अधिक समय तक का अधिकारी जिले मेें नहीं रह सकता है। ऐसे में कुछ दिन में उनका स्थानांतरण अन्यत्र होना है, लिहाजा उन्हें तहसील का प्रभार नहीं दिया गया। लेकिन उन्होंने इस तरह का कृत्य कर शासन-प्रशासन और वरिष्ठ अधिकारियों की छवि धूमिल करने का प्रयास किया है, जिसके चलते उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।

-संजय कुमार, कलेक्टर, श्योपुर

यह भी पढ़ें :

50 लाख जीतने वाली महिला ने छोड़ी नौकरी, कलेक्टर को दिया इस्तीफा

बागेश्वर धाम का लग रहा दरबार- 7 अगस्त को हनुमंत कथा का अंतिम दिन, भंडारा भी होगा

Big Breaking : राजधानी में एनआईए की रेड-जहांगीराबाद से समीना और शोएब गिरफ्तार

1500 रुपए रिश्वत लेते पकड़ाया दरोगा, लोकायुक्त की टीम ने उतरा ली पैंट

एमपी के जनशिक्षक के पास निकला खजाना, 153 देशों के देशी-विदेशी नोटों का लगा ढेर


बड़ी खबरें

View All

श्योपुर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग