scriptवाहन चोरी पर कसो लगाम,अवैध कार्यो को बंद कराओ | Tactics on vehicle theft, stop illegal activities | Patrika News

वाहन चोरी पर कसो लगाम,अवैध कार्यो को बंद कराओ

locationश्योपुरPublished: Apr 22, 2019 08:52:11 pm

Submitted by:

Laxmi Narayan

क्राइम मीटिंग में एसपी की थानेदारों को दो टूक,बोले चुनाव सुरक्षा में न रहे कोईकमी

sheopur

sheopur

श्योपुर,
वाहन चोरी की घटनाएं आए दिन सामने आ रही है। जिन पर लगाम लगाते हुए गश्त व्यवस्था को बेहतर बनाओ। जो वाहन चोरी हो चुके है,उनकी बरामदगी की कार्रवाई की जाए।चुनाव सुरक्षा को लेकर भी कोई कमी न रखी जाए। जिस थाना क्षेत्र में जो भी अवैध कार्य चल रहा है,उसे तत्काल बंद कराया जाए।
यह सख्त हिदायत एसपी नगेन्द्र सिंह ने रविवार को पुलिस कंट्रोलमरूप में आयोजित क्राइम मीटिंग में उपस्थित थानेदारों की क्लास लेते हुए दी। पांच घंटे चली क्राइम मीटिंग में एसपी ने थानेवार दर्ज अपराध और उनके निराकरण की स्थितियां जानी। वहीं वारंट तामील,वाहन चोरी,चुनाव सुरक्षा इंतजाम आदि के संबंध में भी जानकारियां ली। एसपी ने कहा कि चुनाव नजदीक है। इसलिए अलर्ट रहते हुए चुनाव सुरक्षा की सभी तैयारियों को पूरा किया जाए। ताकि १२ मई को मतदाता निर्भिक होकर मतदान कर सके। पड़ौसी प्रांत राजस्थान के नजदीकी थाना प्रभारी से भी बराबर संपर्क बनाए रखते हुए सुरक्षा संबंधी जरुरी कार्रवाईयां की जाए। बैठक में वाहन चोरी की वारदातो को लेकर एसपी ने खासी नाराजगी जताते हुए कहा कि वाहन चोरी पर अंकुश लगाया जाए। थानेदारों की बैठक लेने से पहले एसपी ने एसडीओपी की समीक्षा बैठक भी ली। बैठक में एएसपी पीएल कुर्वे,एसडीओपी श्योपुर रामतिलक मालवीय, एसडीओपी बड़ौदा जीडी शर्मा, एसडीओपी विजयपुर सुरेशचंद्र दोहरे सहित सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो