
Vijaypur village Sunwai
मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान चल रहा है। यहां बीजेपी के प्रत्याशी रामनिवास रावत और कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा के बीच सीधा मुकाबला है। विधानसभा क्षेत्र में हिंसक घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने दोनों प्रमुख दलों के प्रत्याशियों को नजर बंद कर दिया है। अंधूपुरा सहित कई पोलिंग बूथ पर मतदाताओं ने वोट नहीं डालने देने की शिकायत की है। इस बीच बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत के गृह गांव सुनवई में एक युवक रामदास रावत को सशस्त्र सैनिक ने थप्पड़ मार दिया। युवक का बीजेपी प्रत्याशी से मिलता जुलता नाम होने से गांव में बवाल मच गया। सुरक्षा कर्मियों और गांववालों के मध्य झड़प के बाद तनाव पसर गया है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अफसर भी मौके पर पहुंच गए।
भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत ने सुबह अपने गृह गांव सुनवई में वोट डाला था। यहां कुछ युवक मतदान केंद्र में जबरन घुसकर वोट डालने की कोशिश करने लगे तो सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोका। इस बीच एक सशस्त्र सैनिक ने रामदास रावत नामक युवक को तमाचा मार दिया।
पोलिंग बूथ पर सुरक्षा कर्मियों और गांववालों के बीच झड़प हो गई। युवक रामदास रावत को थप्पड़ मारने के बाद गांव में तनाव हो गया। भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत के पैतृक गांव में हुई घटना की सूचना मिलते ही कई वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी यहां आए और माहौल शांत किया।
बताया जा रहा है कि सुनवई के पोलिंग बूथ पर महिला के साथ वोट डालने रहे एक युवक को सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया। इसपर विवाद होने लगा। एक सशस्त्र सैनिक ने रामदास रावत नाम के युवक को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद बवाल हो गया। हालांकि अधिकारियों ने समय रहते सभी आक्रोशित युवाओं को समझाइश देकर शांत करा लिया जिससे कोई बड़ी और अप्रिय घटना नहीं हो सकी।
Published on:
13 Nov 2024 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
