9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विजयपुर उपचुनाव: रामदास रावत को मार दिया थप्पड़, गुस्सा उठे लोग, मच गया बवाल

Vijaypur village Sunwai बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत के गृह गांव सुनवई में एक युवक रामदास रावत को सशस्त्र सैनिक ने थप्पड़ मार दिया। युवक का बीजेपी प्रत्याशी से मिलता जुलता नाम होने से गांव में बवाल मच गया।

2 min read
Google source verification
Vijaypur village Sunwai

Vijaypur village Sunwai

मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान चल रहा है। यहां बीजेपी के प्रत्याशी रामनिवास रावत और कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा के बीच सीधा मुकाबला है। विधानसभा क्षेत्र में हिंसक घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने दोनों प्रमुख दलों के प्रत्याशियों को नजर बंद कर दिया है। अंधूपुरा सहित कई पोलिंग बूथ पर मतदाताओं ने वोट नहीं डालने देने की शिकायत की है। इस बीच बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत के गृह गांव सुनवई में एक युवक रामदास रावत को सशस्त्र सैनिक ने थप्पड़ मार दिया। युवक का बीजेपी प्रत्याशी से मिलता जुलता नाम होने से गांव में बवाल मच गया। सुरक्षा कर्मियों और गांववालों के मध्य झड़प के बाद तनाव पसर गया है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अफसर भी मौके पर पहुंच गए।

भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत ने सुबह अपने गृह गांव सुनवई में वोट डाला था। यहां कुछ युवक मतदान केंद्र में जबरन घुसकर वोट डालने की कोशिश करने लगे तो सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोका। इस बीच एक सशस्त्र सैनिक ने रामदास रावत नामक युवक को तमाचा मार दिया।

यह भी पढ़ें: एमपी में उपचुनाव: बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियोें को पुलिस ने पकड़ा, कर दिया नजरबंद

पोलिंग बूथ पर सुरक्षा कर्मियों और गांववालों के बीच झड़प हो गई। युवक रामदास रावत को थप्पड़ मारने के बाद गांव में तनाव हो गया। भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत के पैतृक गांव में हुई घटना की सूचना मिलते ही कई वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी यहां आए और माहौल शांत किया।

बताया जा रहा है कि सुनवई के पोलिंग बूथ पर महिला के साथ वोट डालने रहे एक युवक को सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया। इसपर विवाद होने लगा। एक सशस्त्र सैनिक ने रामदास रावत नाम के युवक को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद बवाल हो गया। हालांकि अधिकारियों ने समय रहते सभी आक्रोशित युवाओं को समझाइश देकर शांत करा लिया जिससे कोई बड़ी और अप्रिय घटना नहीं हो सकी।