
श्योपुर की ऐतिहासिक पहचान भी है राममंदिर
धार्मिकता के साथ श्योपुर की ऐतिहासिक पहचान भी है राममंदिर
शहर के ऐतिहासिक किले में स्थापित 400 साल पुराना राममंदिर अपने आप मेंं अद्वितीय, भगवान राम की प्रतिमा के दर्शन करके ही भोजन करते थे राजा
श्योपुर,
भले ही अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण अभी अधर में हो, लेकिन श्योपुर के किले में स्थिति ऐतिहासिक श्री राम-जानकी मंदिर बीते चार सौ सालों से जनआस्था का केंद्र बना हुआ है। 17वीं शताब्दी में एक छोटे टीले पर बना गया छोटा मंदिर आज भव्य रूप ले चुका है। यही वजह है कि मंदिर की जितनी धार्मिक पहचान है, उतना ही इसका इतिहास भी है।
कहते है श्योपुर किले के राजा नरसिंह गौड़ प्रतिदिन भगवान राम की प्रतिमा के दर्शन करते थे, तभी भोजन ग्रहण करते थे। यही वजह है कि उन्होंने किले पर एक झरोखा बनवाया था, जहां से वे प्रतिदिन दर्शन करते थे। इतिहासकार कैलाश पाराशर के मुताबिक शहर के किला परिसर स्थित ऐतिहासिक रामजानकी मंदिर का उल्लेख 17वीं शताब्दी से ही है।
हालांकि किले पर शासन करने वाले गौड़ राजा शिवभक्त थे, लेकिन राजा नरसिंह गौड़ भगवान राम के अनन्य भक्त थे। यही वजह है कि उन्होंने 17वीं सदी की शुरुआत में एक टीले पर छोटा मंदिर बनवाया और उसमें भगवान राम की प्रतिमा स्थापित करवाई। काले पत्थर से बनी भगवान राम की इस प्रतिमा की सुंदरता अद्वितीय है।
राममंदिर की मान्यता श्योपुर शहर ही नहीं बल्कि प्रदेश और देशभर के कई श्रद्धालुओं में भी है, यही वजह है कि कई शहरों से श्रद्धालु रामनवमी पर यहां आते हैं और पूजा अर्चना करते हैं। यही नहीं मंदिर के एक कक्ष में हर नवरात्रा में श्रद्धालुओं द्वारा 9 दिन की अखंड ज्योतियां भी प्रज्वलित करवाई जाती हैं।
Published on:
12 Apr 2019 08:56 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
