खाद्य पदार्थों में पेस्टीसाईड्स मिलावट से शरीर की पाचन क्रिया और लीवर पर प्रभाव होता है। मिठास बढ़ाने के लिए प्रयुक्त सेकरिन से युरिनरी ब्लाडर का कैंसर, प्रीजरवेटिव से आंतों का केंसर हो सकता है। साथ ही मसालों मे मिलावट के कारण एसीडिटी और अमाशय पर प्रभाव हो सकता है। खाद्य पदार्थों के निर्माण के दौरान खराब पानी के प्रयोग से उल्टी,दस्त, हैजा और टाईफाईड जैसी बीमारीयां होने का खतरा रहता है।