6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election Result Live : विजयपुर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास रावत 18000 वोटों से जीते

श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट क्रमांक-2 पर शुक्रवार 17 नवंबर 2023 को संपन्न हुए थे। वहीं आज इस सीट पर चुनाव परिणाम सामने आ चुके हैं। कांग्रेस के रामनिवास रावत ने 18000 वोटों से चुनाव जीता है।

4 min read
Google source verification
MP Election Result Live : विजयपुर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास रावत 18000 वोटों से जीते

MP Election Result Live : विजयपुर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास रावत 18000 वोटों से जीते

राजस्थान सीमा से सटे मध्य प्रदेश के चंबल संभाग में आने वाले पिछड़े जिले श्योपुर की दो विधानसभा सीटों में से एक है विजयपुर। रविवार को जारी मतगणना के फाइनल नतीजे सामने आ चुके हैं। कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास रावत ने अपने प्रतिंद्वंदी प्रत्याशी को 18000 वोटों से चुनाव में शिकस्त दी है।

खास बात ये है कि इस सीट पर हर विधानसभा चुनाव में समीकरण बदलते और बिगड़ते रहे हैं। हालांकि, संभाग की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक विजयपुर में इस बार मुकाबला तगड़ा है। इस सीट पर भाजपा की ओर से पूर्व विधायक बाबूलाल मेवरा को मैदान में उतारा गया है। वहीं कांग्रेस ने उम्मीदवार के रूप में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और विजयपुर से पांच बार के विधायक रहे रामनिवास रावत पर भरोसा जताया है।

17 नवंबर को संपन्न हुए चुनाव में विजयपुर विधानसभा सीट पर 79.02 फीसदी की वोटिंग दर्ज की गई है। वहीं, बात करें 2018 के वोट प्रतिशत की तो पिछली बार इस सीट पर 78.66 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2013 में यहां 74.57 प्रतिशत ही वोट पड़े थे। देखना
दिलचस्प होगा कि इस बार जनता इस सीट से किस उम्मीदवार को चुनकर मध्य प्रदेश की विधानसभा पहुंचाती है।

यह भी पढ़ें- मतदान के बाद कमलनाथ और शिवराज ने जताया जनता का आभार, इस तरह दोनों ने कर दिया जीत का दावा

विजयपुर सीट का राजनीतिक इतिहास


विजयपुर विधानसभा आदिवासी बाहुल्य सीट है। इस विधानसभा में लगभग 52 हजार आदिवासी मतदाता हैं। यही कारण है कि पिछले चुनाव में भाजपा ने आदिवासी कार्ड खेला और सीताराम आदिवासी को प्रत्याशी बनाकर उतारा तो उन्होंने यहां स्थाई सीट बना चुके कांग्रेस के रामनिवास रावत को हराया था।

यह भी पढ़ें- MP Election 2023 : श्योपुर विधानसभा सीट पर भाजपा के दुर्गालाल और कांग्रेस के बाबू जंडेल के बीच फिर कड़ी टक्कर


भाजपा के बाबूलाल मेवरा

70 साल के बाबूलाल मेवरा 1998 में भाजपा से विधायक रहे हैं, लेकिन 2003 में चुनाव हारने के बाद उन्हें फिर मौका नहीं मिला। नतीजा यह रहा कि उन्होंने 2018 में बागी होकर बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। यहां वो तीसरे नंबर पर रहे। 2018 के घोषणा पत्र के मुताबिक, 10वीं पास मेवरा की कुल करीब 45 लाख रुपए थी। मेवरा के खिलाफ 2018 तक कोई क्रिमिनल केस दर्ज नहीं था।

कांग्रेस के राम निवास रावत

63 साल के रामनिवास रावत अब तक विजयपुर सीट से 5 बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। 2018 के घोषणा पत्र के मुताबिक, रावत की कुल संपत्ति करीब 4 करोड़ रुपये थी। राम निवास रावत पोस्ट ग्रेजुएट हैं। स्वयं का व्यवसाय कृषि, वेतन और रुचि बताते हैं।

यह भी पढ़ें- mp election 2023 : भाजपा में बगावत, रघुनाथ का टिकट काटकर कांग्रेस से आए गोपाल सिंह को दिया


पिछले नतीजे

चंबल अंचल की विजयपुर विधानसभा सीट प्रदेश की प्रोफाइल सीटों में से एक है। ये सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती थी, लेकिन 2018 में बीजेपी ने कांग्रेस के इस गढ़ को भेद लिया था। 2018 के विधानसभा चुनाव में विजयपुर विधानसभा सीट पर सबकी नजरें थी। इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार रामनिवास रावत को 60,491 वोट मिले थे, जबकि सीताराम आदिवासी को 63,331 वोट मिले थे। इस तरह बीजेपी को 2,840 वोट से जीत मिली थी। वहीं 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के राम निवास रावत ने भाजरा के सीताराम आदिवासी को 2,149 मतों से शिकस्त देकर इस सीट पर कब्जा जमाया था।


विजयपुर जिले में विधानसभा वार मतदाता

बात करें विजयपुर विधानसभा सीट के मतादाताओं की तो इस सीट पर मतदाताओं की कुल स्ख्या 2 लाख 53 हजार 704 है, जिसमें पुरुष मतदाता 1 लाख 33 हजार 260 हैं, जबकि महिला मतदाता 1 लाख 20 हजार 443 हैं।


क्या है विजयपुर की जनता की आवाज ?

1- शहर की सीमा बढ़ाई जानी चाहिए।

2- यहां कृषि महाविद्यालय की स्थापना होनी चाहिए, ताकि कृषि बाहुल्य क्षेत्र के लोग तकनीकी आधार पर कृषि कार्य कर सकें।

संबंधित खबरें

3- श्योपुर - शिवपुरी हाइवे को भी नेशनल हाइवे बनाया जाना चाहिए।

4- चंबल घड़ियाल अभयारण्य में चंबल सफारी शुरु होनी चाहिए, ताकि क्षेत्रीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर खुल सकें और क्षेत्र की पहचान में बढ़ोतरी हो।

5- विजयपुर, बड़ौदा और कराहल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की जगह सिविल अस्पताल की स्थापनी की जानी चाहिए, ताकि लोगों को और बेहतर इलाज मिल सके।

6- कराहल और वीरपुर को नगर परिषद का दर्जा दिया जाना चाहिए।

7- चंबल नदी पर रामेश्वर त्रिवेणी संगम के निकट बांध बनना चाहिए, ताकि किसानों के लिए पानी आपूर्ति से लेकर बिजली उत्पादन बढ़ाया जा सके।

8- जिले के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार होने चाहिए।

9- बेरोजगारी खत्म करने के लिए औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने की व्यवस्थाएं करनी चाहिए।

10- कुपोषण के कलंक को मिटाने के लिए कोई ठोस कार्य योजना बनाई जानी चाहिए।