
श्योपुर के विधायक बाबू जंडेल का एक वीडियो
एमपी में विधानसभा चुनाव पास आ गए हैं और नेताओं की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। नेता जनता के पास पहुंच रहे हैं और उन्हें लुभाने के लिए सभी तरह के जतन कर रहे हैं। खासतौर पर वर्तमान विधायकों के सामने दिक्कत आ रही है। नाराज या असंतुष्ट लोगों को मनाने में विधायकों को खासा पसीना बहाने पड़ रहा है। इतना ही नहीं, जनता की खुशी के लिए नेताओं को कई अजीब काम भी करने पड़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला श्योपुर में सामने आया।
दरअसल श्योपुर के विधायक बाबू जंडेल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे अजीब सी मुद्रा में नजर आ रहे हैं। श्योपुर विधायक बाबू जंडेल अपनी गतिविधियों के कारण अक्सर सुर्खियों में रहते आए हैं पर इस बार तो मानो गजब हो गया है। वीडियो में विधायक बाबू जंडेल गले में सांप लटकाए नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि गले में सांप लटकाए बैठे विधायक का यह वीडियो शुक्रवार को सामने आया। विधायक बाबू जंडेल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। अब तक इसे हजारों लोग देख चुके हैं और लाइक या कमेंट भी कर रहे हैं। वीडियो में विधायक बाबू जंडेल बैठे हुए हैं और उनके गले में सांप लहरा रहा है।
यह वीडियो उनके जन्मदिन का बताया जा रहा है। गले में लहराते सांप को लेकर बैठे विधायक को देख हर कोई हैरान भी रह गया था। श्योपुर विधायक जंडेल का गले में सांप लटकाया हुआ वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया।
इस मामले में विधायक प्रतिनिधि सिराज दाउदी ने बताया कि शुक्रवार को उनका जन्म दिन था। कई लोग मिलने आए। इस दौरान एक सपेरा भी आया, विधायक ने स्वेच्छा से सांप अपने गले में लटका लिया।
Published on:
09 Sept 2023 08:45 am
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
