3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जहां बदमाशों का खौफ,वहां के थाने की कमान संभाल रही महिला थानेदार

महिला सशक्तिकरण की मिशाल बने श्योपुर के छह थाने और दो पुलिस चौकियां अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष

2 min read
Google source verification
sheopur

sheopur

एलएन शर्मा श्योपुर,
चंबल रेंज के श्योपुर जिले की दो पुलिस चौकी और आधा दर्जन पुलिस थाने महिला सशक्तिकरण की मिशाल पेश कर रहे है। ऐसा इसलिए कि इन आधा दर्जन पुलिस थानों की कमान महिला थानेदार संभाल रही है।खास बात यह हैकि जिन थानों की कमान महिला थानेदार संभाल रही है,उनमें से ज्यादातर पुलिस थाने ऐसे है,जो जिले के एडीथाने कहलाते है,क्योंकि उन थाना क्षेत्रों में जंगल के साथ-साथ डकैतो और बदमाशों का खौफ भी बना रहता है।
दरअसल विजयपुर सब डिवीजन के अन्तर्गत आने वाले पुलिस थाने ओछापुरा, रघुनाथपुर, अगरा और बड़ौदा सब डिवीजन के पुलिस थाने आवदा, बरगवां और सेसईपुरा, एडी थाने कहे जाते है। क्योंकि इन थानो का ज्यादातर क्षेत्र घनघोर जंगल से घिरा है।जहां डकैत और बदमाशों का खौफ अब भी बना रहता है। इन थाना क्षेत्रों के जंगल में बदमाशों की चहल-कदमी आए दिन सुनाई पड़ती है। इसके बाद भी इन पुलिस थानों की कमान महिला थानेदार संभाल रही है। कुछ महिला थानेदार ऐसे कार्य भी कर रही है,जिनकी पुलिस के अफसर तारीफ भी कर रहे है।
ये महिला थानेदार संभाल रही थानों की कमान
महिला थानेदार ममता गुर्जर १४ माह से ओछापुरा थाने की कमान संभाल रही है। वहीं रीना राजावत सात माह से सेसईपुरा थाने की थाना प्रभारी है। जबकि अंकिता भार्गव रघुनाथपुर,
प्रीति जादौन अगरा, साधना शर्मा आवदा और रसना राजावत इन दिनों बरगवां थाने की कमान संभाल रही है।
महिला सेल और दो चौकी का जिम्मा भी महिला थानेदारों पर
जिले के आधा दर्जन पुलिसथाने ही नहीं,बल्कि महिला सेल कार्यालय और दुर्गापुरी व पांडोला चौकी का जिम्मा भी इन दिनों महिला थानेदारो को सौंप रखा है। बताया गया हैकि महिला सेल प्रभारी के रूप में जहां एसआई अंजलि शर्मा पदस्थ है। वहीं मानपुर थाने की दुर्गापुरी चौकी की प्रभारी एसआईकीर्ति राजावत और बड़ौदा थाने की पांडोला चौकी की प्रभारी एसआईअनुराधा सिंह है।