
दो युवकों ने जान की बाजी लगाकर बचाई 11 साल के बच्चे की जान,दो युवकों ने जान की बाजी लगाकर बचाई 11 साल के बच्चे की जान,दो युवकों ने जान की बाजी लगाकर बचाई 11 साल के बच्चे की जान,दो युवकों ने जान की बाजी लगाकर बचाई 11 साल के बच्चे की जान,दो युवकों ने जान की बाजी लगाकर बचाई 11 साल के बच्चे की जान
शिवपुरी। जिले के पोहरी कस्बे में स्थित बडाबाग के सरकारी कुआं में एक 11 साल का बच्चा कुएं से पानी भरते हुए गिर गया, तत्काल वहां उपस्थित लोगों में से दो युवक कुएं में कंूद गए और बच्चे को सकुशल कुए में से बाहर निकाल लिया। पोहरी के बडाबाग में स्थित एक सरकारी कुएं पर सोनू प्रजापति पानी भरने गया था,कुंए से पानी भरते समय उसका पैर फिसल गया,जिससे वह कुंए में गिर गया।
घटना के समय वहां मौजूद जो लोग तैरना नहीं जानते थे। उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। उसी समय पोहरी का दीपू जाटव वहां से गुजर रहा था, मामला समझते ही वह बिना कुछ सोचे समझे 80 फुट गहरे कुंए में कूंद गया। उसके बाद दीपू के साथ ही आया जुनैद भी कुंए में उतर गया।
दीपू ने कुएं में गिरे सोनू को पकड लिया और कुंए के घाट पर मौजूद लोगों ने कुंए में रस्सी लटका दी। जिसे पकड़कर दीपू और जूनैद ने कुंए में गिरे हुए सोनू को बहार निकाल लिया। जिससे उस बालक की जान बच गई।
Updated on:
17 Apr 2020 05:06 pm
Published on:
17 Apr 2020 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
