6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो युवकों ने जान की बाजी लगाकर बचाई 11 साल के बच्चे की जान

बड़ाबाग के सरकारी स्कूल के पास बना है कुआं

less than 1 minute read
Google source verification
11 year old child falls in the well in shivpiri

दो युवकों ने जान की बाजी लगाकर बचाई 11 साल के बच्चे की जान,दो युवकों ने जान की बाजी लगाकर बचाई 11 साल के बच्चे की जान,दो युवकों ने जान की बाजी लगाकर बचाई 11 साल के बच्चे की जान,दो युवकों ने जान की बाजी लगाकर बचाई 11 साल के बच्चे की जान,दो युवकों ने जान की बाजी लगाकर बचाई 11 साल के बच्चे की जान

शिवपुरी। जिले के पोहरी कस्बे में स्थित बडाबाग के सरकारी कुआं में एक 11 साल का बच्चा कुएं से पानी भरते हुए गिर गया, तत्काल वहां उपस्थित लोगों में से दो युवक कुएं में कंूद गए और बच्चे को सकुशल कुए में से बाहर निकाल लिया। पोहरी के बडाबाग में स्थित एक सरकारी कुएं पर सोनू प्रजापति पानी भरने गया था,कुंए से पानी भरते समय उसका पैर फिसल गया,जिससे वह कुंए में गिर गया।

COVID-19 : ट्रक में बैठकर भाग रहे कोरोना पॉजिटिव के चार मरीज पकड़े, चंबल में दहशत

घटना के समय वहां मौजूद जो लोग तैरना नहीं जानते थे। उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। उसी समय पोहरी का दीपू जाटव वहां से गुजर रहा था, मामला समझते ही वह बिना कुछ सोचे समझे 80 फुट गहरे कुंए में कूंद गया। उसके बाद दीपू के साथ ही आया जुनैद भी कुंए में उतर गया।

Coronavirus in mp : इंदौर से भागे कोरोना पॉजिटिव लोगों ने ट्रक चालक से हाथ जोड़े, गिड़गिड़ाते हुए बताई यह बात

दीपू ने कुएं में गिरे सोनू को पकड लिया और कुंए के घाट पर मौजूद लोगों ने कुंए में रस्सी लटका दी। जिसे पकड़कर दीपू और जूनैद ने कुंए में गिरे हुए सोनू को बहार निकाल लिया। जिससे उस बालक की जान बच गई।