
शिवपुरी. शिवपुरी में अपने ही घर में 34.5 लाख रुपए की चोरी कर दोस्त के साथ भागा 12वीं क्लास का स्टूडेंट ग्वालियर के एक रेस्ट हाउस में सोता हुआ मिला है। पुलिस ने पिता की शिकायत पर जब बेटे की लोकेशन ट्रेस की तो जल्द ही पुलिस उस तक पहुंच गई। पुलिस ने युवक के पास से 33 लाख 20 हजार रुपए नकद बरामद कर लिए हैं। युवक ने बताया कि उसने बीते 24 घंटे में 30 हजार रुपए अय्याशी में अपने दोस्त के साथ खर्च कर डाले और एक लाख रुपए उसका दोस्त लेकर भाग गया है। युवक का ये भी कहना है कि वो इन पैसों से मुंबई व गोवा में जाकर अय्याशी करता और फिर मुंबई में सेटल हो जाता।
पिता ने बेची थी जमीन
शिवपुरी के पोहरी में रहने वाले किसान दिनेश सिंह कुशवाह ने कुछ दिन पहले अपना एक खेत बेचा था। जमीन का सौदा नकद में हुआ था और उन्हें 36 लाख रुपए मिले थे। वो इस पैसे से किसी दूसरी जगह जमीन खरीदने वाले थे इसलिए पैसा घर पर ही रखा था। 36 लाख रुपए में से डेढ़ लाख रुपए दिनेश ने किसी को दिए थे और बाकी बचे 34.5 लाख रुपए घर पर ही रखे थे। शुक्रवार दोपहर को किसान दिनेश का 12वीं में पढ़ने वाला बेटा गोलू घर में रखे 34.5 लाख रुपए चोरी कर घर से भाग गया था। जिसका पता चलते ही पिता दिनेश ने पुलिस में सूचना दी थी। घर से लाखों रुपए लेकर बच्चे के भागने का पता चलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और गोलू का मोबाइल लोकेशन ट्रेस करना शुरु किया तो उसकी लोकेशन ग्वालियर के एक गेस्ट हाउस की मिली। पोहरी पुलिस ने ग्वालियर पुलिस को सूचना दी और शनिवार को गेस्ट हाउस से गोलू को पकड़ लिया। उसके पास से 33 लाख 20 हजार रुपए नकद बरामद हुए हैं।
मुंबई-गोवा में करनी थी अय्याशी
घर से पैसे चुराकर भागे गोलू को पकड़ने के बाद जब पुलिस ने उससे घर में चोरी करने की वजह पूछी तो उसने जो बताया उसे सुनकर पुलिस और परिजन सभी हैरान रह गए। गोलू ने बताया कि वो मुंबई और गोवा में इन पैसों से अय्याशी करना चाहता था और फिर मुंबई में सेटल हो जाता। उसके साथ एक दोस्त भी था जो रात में ही उसे छोड़कर भाग गया। पुलिस ने गोलू के पास से बैग में रखे 33 लाख 20 हजार रुपए भी बरामद कर लिए हैं। बताया जा रहा है कि 24 घंटे के अंदर युवक ने अय्याशी पर 30 हजार रुपए खर्च कर दिए हैं और एक लाख रुपए उसने अपने दोस्त को दिए थे जिन्हें लेकर दोस्त भाग गया है।
Published on:
01 Oct 2022 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
