19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां को पिटता देख दादी से भिड़ा 3 साल का बेटा, पिता-दादी कर रहे थे मारपीट

बच्चे ने दादी को मारा मुक्का..पिता से मां को छुड़ाने की गुहार लगाते हुए रोया...

2 min read
Google source verification
son.jpg

शिवपुरी. शिवपुरी के कोलारस में एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। महिला के साथ मारपीट उसके पति, देवर व सास ने ही की थी। जिस वक्त महिला के साथ मारपीट की जा रही थी उसके दोनों बेटे भी वहीं पर मौजूद थे। मां को पिटता देख महिला का तीन साल का बेटा उसे बचाने दौड़ा और दादी को एक मुक्का भी मारा। इसके बाद वो और दूसरा बेटा दोनों ही रोते हुए मां को न मारने की गुहार लगाते रहे। मारपीट के दौरान महिला के कपड़े भी फट गए थे।

पति के नाम नहीं कर रही थी प्लॉट इसलिए पीटा
घटना कोलारस के हरिपुर गांव की है बताया गया है कि महिला का एक प्लॉट है जो उसे उसके मायके वालों ने दिलाया था। महिला का कहना है कि उसका सपना है कि वो अपने बच्चों को पढ़ाए और ये प्लॉट बच्चों की पढ़ाई के वक्त मदद करेगा। महिला के मुताबिक वो प्लॉट की किस्तें अभी भी चुका रही है और कुछ ही किस्तें बाकी हैं। लेकिन पति व ससुरालवालों की प्लॉट पर नजर है वो प्लॉट को अपने नाम पर कराना चाहते हैं ताकि वो उसे बेच सकें। जब महिला ने प्लॉट पति के नाम करने से इंकार किया तो पति ने सास व देवर के साथ कपड़े उतारकर उसके साथ मारपीट की। महिला ने मारपीट की शिकायत पुलिस में दर्ज करा दी है जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

यह भी पढ़ें- गोद में छोटे भाई की लाश लिए इंतजार में बैठा रहा 8 साल का बच्चा

मां को बचाने दादी से भिड़ा बेटा
जिस वक्त महिला के साथ घर के आंगन में पति, सास व देवर मारपीट कर रहे थे उस वक्त महिला के दोनों बच्चे भी वहां पर मौजूद थे। मां को पिटता देख 3 वर्षीय छोटा बेटा अपनी दादी से भिड़ गया और दादी को मुक्का मारते हुए मां को न मारने के लिए कहा। वो पिता से भी मां को न पीटने की गुहार लगाता रहा लेकिन पिता व दादी पर कोई असर नहीं हुआ। जिसके कारण कुछ ही देर में मासूम बेटा रोने लगा। कुछ देर पिटने के बाद महिला ने भी हाथ में पत्थर उठा लिया और विरोध किया तब कहीं जाकर पति व सास ने उसे पीटना बंद किया।

पति बोला- खुद को आग लगाना चाहती थी पत्नी
एक तरफ जहां प्लॉट की रजिस्ट्री के कारण महिला के साथ मारपीट की बात सामने आई है वहीं दूसरी तरफ आरोपी पति का अपना अलग तर्क है। उसका कहना है कि पत्नी दस हजार रुपए की डिमांड कर रही है और पैसे न देने पर खुद को आग लगाने की कोशिश कर रही थी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

यह भी पढ़ें- न्यूड फोटो भेजकर लड़की को मिलने बुलाता था लड़का