22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र से बिहार जा रहा कंटेनर बना ‘आग का गोला’, 6 गाड़ियां जलकर खाक

Fire Accident : गुना-शिवपुरी हाईवे पर 6 गाड़ियों को महाराष्ट्र से बिहार जा रहे कंटेनर में लगी आग, एक करोड़ का हो गया नुकसान।

2 min read
Google source verification
Fire Accident

Fire Accident :मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से बड़ी घटना सामने आई है। जहां गुना-शिवपुरी हाईवे पर एक कंटेनर आग का गोला बन गया। पूरणखेड़ी टोल प्लाजा के पास एक ट्रक 4 स्कॉर्पियो और 2 कार को महाराष्ट्र से बिहार लेकर जा रहा था। तभी अचानक कंटेनर में आग लग गई। जिस वजह से ट्रक कंटेनर में रखी सभी गाड़ियां जलकर खाक हो गई हैं। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। हालांकि पुलिस आग लगने का कारण पता कर रही है।

महाराष्ट्र से बिहार जा रहा था कंटेनर

दरअसल, राजस्थान के निवासी ड्राइवर सावन खान कंटेनर में 6 गाड़िया महाराष्ट्र से बिहार के पूर्णिया ले जा रहा था। तभी सुबह 5 बजे पूरणखेड़ी टोल प्लाजा के पास अचानक कंटेनर के पीछे तरफ आग लग गई। ड्राइवर को आग लगने का पता तब चला जब पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक के ड्राइवर ने उन्हें आग लगने के बारे में बताया। सावन ने तुरंत कंटेनर रोका और अग्निशामक यंत्र से आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन आग नहीं बुझी।

यह भी पढ़े - एमपी में शिकारियों के हौंसले बुलंद, रेंजर के घर में घुसकर की मारपीट

एक करोड़ का हुआ नुकसान

राहगीरों ने कोलारस पुलिस को इस घटना सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस 1 घंटे बाद फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग के कारण कंटेनर में रखी 4 स्कॉर्पियो और 2 कार जल गई। इस आगजनी की घटना में करीब 1 करोड़ रूपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। वहीँ, कोलारस पुलिस ने प्रकरण बनाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। आग लगने का कारण अभी अज्ञात है।