
प्रतियोगिताएं खिलाड़ी की कमियों को सुधारकर उसे बेहतर खिलाड़ी बनाती है-रघुवंशी
प्रतियोगिताएं खिलाड़ी की कमियों को सुधारकर उसे बेहतर खिलाड़ी बनाती है-रघुवंशी
बैंड की धुन पर मार्चपास्ट के साथ शुरू हुई 67 वी राज्यस्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता
शिवपुरी। प्रतियोगिताएं खिलाड़ी को केवल प्रदर्शन का अवसर ही नही देती बल्कि उसकी कई कमियों को सामने लाती है। इन कमियों को कोच व अन्य साथी खिलाड़ी दूर करवाकर उस खिलाड़ी को और बेहतर खिलाड़ी बनाने का काम करते है। खेलो से व्यक्ति के अंदर अनुशासन, एकाग्रता और सहयोग की भावना जैसे गुण भी आते है। शिवपुरी से आप लोग अच्छा अनुभव लेकर जाएं और खेल भावना के साथ अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करें, यह बात सोमवार शाम 5 बजे तात्याटोपे फिजीकल कॉलेज प्रांगण में 67 वी राज्य स्तरीय 19 वर्षीय शालेय हैंडबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह के दौरान मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर विवेक रघुवंशी ने कही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सीईओ जिला पंचायत उमराव सिंह मरावी व विशिष्ट अतिथि संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ग्वालियर दीपक कुमार पाण्डेय ने भी खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएं दीं। स्वागत भाषण शिवपुरी बीईओ मनोज निगम ने प्रस्तुत किया। इसके बाद व्यायाम शिक्षक अशोक शाक्य व अजय बाथम के नेतृत्व में विद्यापीठ स्कूल के बैंड की धुन पर विभिन्न संभागों से आए खिलाडिायों ने मार्चपास्ट किया और अतिथियों ने सलामी ली। कार्यक्रम का संचालन गिरीश मिश्रा, हेमलता चौधरी व अंगद सिंह तोमर ने किया। अंत में आभार फिजीकल कॉलेज के प्राचार्य जगदीश मकवाना ने व्यक्त किया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए। शुभारंभ कार्यक्रम में संभागीय खेल अधिकारी अशोक शर्मा, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी सत्यमूर्ति पाण्डेय, प्राचार्य आरपी जाटव, वरिष्ठ खिलाड़ी छोटे खान, जिला क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर बैमटे आदि मौजूद रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन
शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान बाल शिक्षा निकेतन की छात्राओं ने वनवासी थीम पर नृत्य प्रस्तुत किया तो वहीं सीएम राइज स्कूल की छात्राओं के कालबेलिया नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अतिथियों ने मंच से उतरकर विभिन्न संभागों के खिलाडियों, बैंड टीम के सदस्यों व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाली छात्राओं से चर्चा कर उन्हें प्रोत्साहित भी किया। मंगलवार से सभी संभागों के खिलाडिय़ो के बीच मुकाबले खेलें जाएगें। यह मैच सुबह ७.३० बजे से शुरू होगें जो दिनभर चलेंगे। २० अक्टूबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
Published on:
18 Oct 2023 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
