26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘सर ने मारा है, इसलिए जा रहा हूं’ लेटर लिखकर लापता हुआ था 7वीं कक्षा का छात्र, अब सामने आई बड़ी खबर

बच्चे के घर लौटने पर माता- पिता की खुशी का ठिकाना नहीं है।

2 min read
Google source verification
baccha mila

'सर ने मारा है, इसलिए जा रहा हूं' लेटर लिखकर लापता हुआ था 7वीं कक्षा का छात्र, अब सामने आई बड़ी खबर

मध्य प्रदेश के शिवपुरी से सुकून देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, यहां बीते 28 घंटों से घर से लापता 7 वीं क्लास का 14 वर्षीय अरुण धाकड़ सकुशल मिला गया है। बता दें कि, अरूण टीचर की पिटाई से नाराज होकर ट्यूशन जाने के बजाय लापता हो गया था। बताया जा रहा है कि, बच्चे के घर से लापता होने के बाद उसकी सकुशल वापसी के लिए शहरभर में प्रार्था की जा रही थी। फिलहाल , बच्चे के घर लौटने पर माता- पिता की खुशी का ठिकाना नहीं है।


बताया जा रहा है कि, बच्चा अपने ट्यूशन टीचर द्वारा की गई पिटाई से नाराज होकर घर में एक लेटर छोड़कर गायब हो गया था। फिलहाल, दौबारा मिलने के बाद अरुण ने बताया कि, घर से ट्यूशन का कहकर वो सीधा रेलवे स्टेशन पहुंच गया था, जहां से 6 :38 बजे वो ग्वालियर जाने वाली ट्रेन में बैठ गया। ग्वालियर स्टेशन पर पहुंचकर वो करीब 18 से अधिक घंटे वहीं बैठा रहा। उसके बाद वो इंदौर जाने वाली इंटरसिटी ट्रेन से दौबारा शिवपुरी लौट आया। शिवपुरी स्टेशन पर भी वो काफी देर से बैठा था। यहां पहले से ही बच्चे को ढूंढ रही रेलवे पुलिस की नजर जैसे ही बच्चे पर पड़ी तो उन्होंने उसे अपने पास बैठाकर तत्काल घर वालों को खबर दी। दौड़े दौड़े शिवपुरी रेलवे स्टेशन पहुंचे माता पिता अपने बेटे को सकुशल देखकर भावुक हो गए।

यह भी पढ़ें- 7वीं कक्षा के छात्र ने अपनी कॉपी पर लिखा- 'सर ने मारा है, इसलिए जा रहा हूं' और उठा लिया खौफनाक कदम


घर से निकला पर ट्यूशन नहीं पहुंचा

शहर की चंद्रा कालोनी में रहने वाले अरुण के पिता दुर्ग सिंह धाकड़ का कहना है कि, शुक्रवार शाम करीब 5 बजे उनका बेटा अरुण धाकड़ नबाब साहब रोड स्थित ट्यूशन पढ़ने घर से निकला था। जो ट्यूशन जाने के बजाए नाराज होकर चला गया था। पिता ने बताया कि, उनके बेटे के साथ उनकी छोटी बेटी भी कक्षा पांचवीं की पढ़ाई के लिए ट्यूशन जाती है, लेकिन अरुण ने शुक्रवार को कपड़े बदलने का कहकर बेटी को पहले ही ट्यूशन भेज दिया था। फिर कुछ देर बाद अरुण भी ट्यूशन का कहकर घर से चला गया था। लेकिन, ट्यूशन जाने के बजाए ग्वालियर चला गया, लेकिन शुक्र है की अब वो वापस लौट आया है। परिवार अब राहत की सांस ले रहा है।