
MP Election 2023 : AAP को झटका, प्रत्याशी ने चुनाव लड़ने से किया इंकार, बोला- मैं भाजपा का समर्थन करूंगा
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर एक तरफ जहां पार्टियों द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा के बाद क्षेत्र में पार्टी स्तर पर संभावित दावेदारों का विरोध देखने को मिल रहा है, वहीं दूसरी तरफ सूबे के शिवपुरी जिले में ऐसा मामला सामने आया है कि भाजपा द्वारा प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी की ओर से उस सीट पर उतारे गए प्रत्याशी ने अपना नाम ही वापस ले लिया। आप प्रत्याशी ने ये कहते हुए अपना नाम उम्मीदवारी से वापस ले लिया है कि वो भाजपा उम्मीदवार का समर्थन करेंगे।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की शिवपुरी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशी के तौर पर अनूप गोयल को मैदान में उतारा था। लेकिन गोयल ने ये कहते हुए अपना नाम वापस ले लिया कि वो बीजेपी प्रत्याशी देवेन्द्र जैन को समर्थन दे रहे हैं और इसी के चलते वो विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। आपको बता दें कि प्रदेश की शिवपुरी विधानसभा सीट से अबतक शिवराज सरकार की मंत्री यशोधराराजे सिंधिया विधायक थी, लेकिन इस बार उनके चुनाव लड़ने के इंकार करने पर पार्टी ने देवेंद्र जैन को इस सीट से प्रत्याशी के तौर पर उतारा है।
नामांकन दाखिल करने वाले थे अनूप गोयल
ये भी बता दें कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अनूप गोयल गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल करने वाले थे। पार्टी के चुनाव कार्यालय का भी दो दिन पहले उद्घाटन किया गया था। इसी बीच बीजेपी और अग्रवाल समाज के प्रमुख लोग उन्हें अपने पक्ष में घेरने में लगे थे। ऐसा कहा जा रहा है कि आज उन्होंने अपना दाव लगा लिया। अनूप गोयल ने समाज हित में शिवपुरी की अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित अग्रवाल समाज की बैठक के दौरान भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र जैन को अपना समर्थन देते हुए चुनाव न लड़ने का फैसला लिया है। क्योंकि अभी नामांकन जमा करने में 30 अक्टूबर तक का समय है। ऐसे में माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी इस सीट से किसी और उम्मीदवार को चुनाव में उतार सकती है।
कांग्रेस से केपी सिंह ने भरा नामांकन
वहीं बात करें कांग्रेस की तो शिवपुरी सीट से पार्टी ने प्रत्याशी के तौर पर पिछोर विधायक केपी सिंह को प्रत्याशी बनाया है। केपी सिंह ने भी आज ही नामांकन दाखिल किया है। वहीं उनके सामने मैदान में उतारे गए बीजेपी कैंडिडेट देवेंद्र जैन ने अभी पर्चा नहीं भरा है। गौरतलब है कि चार बार की विधायक यशोधरा राजे सिंधिया के स्वाथ्य कारणों से चुनाव लड़ने से मना करने के बाद बीजेपी ने देवेंद्र जैन को टिकट दिया है। कांग्रेस ने भी शिवपुरी से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के शिवपुरी से चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच केपी सिंह को पिछोर से यहां शिफ्ट किया है। नामांकन दाखिल करने पहुंचे केपी सिंह ने मीडिया से दूरी बनाते हुए 30 अक्टूबर के बाद बात करने को कहा है।
Published on:
26 Oct 2023 10:10 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
