
बैंक मैनेजर की नौकरी छोड़ बना धरती पुत्र
शिवपुरी/ बदरवास। एक तरफ जहां युवा सरकारी नौकरी के लिए भागदौड़ कर रहे हैं, वहीं बदरवास के एक युवा ने चार साल तक बैंक मैनेजर रहने के बाद नौकरी छोडक़र अपने खेतों को संभाल लिया। इसमें भी उसने इंटरनेट का सहारा लिया और खेती के उत्कृष्ट तरीके नेट पर सीखने के बाद उनका उपयोग न केवल अपने खेतों में कर रहा है, बल्कि उसका लाभ भी उसे मिल रहा है।
बदरवास निवासी योगेश रघुवंशी ने बतौर बैंक मैनेजर चार साल तक नौकरी की, लेकिन नौकरी में वो संतुष्टि नहीं मिल पाई, जो योगेश चाहते थे। बकौल योगेश, बार-बार यही मन करता था कि शहर की भागदौड़ से दूर वापस अपने गांव और प्रकृति के बीच पहुंच जाऊं। इसलिए फरवरी 2016 में बैंक की नौकरी को छोडक़र वापस अपने गांव ढुंगाल आ गया। योगेश के पास 125 बीघा कृषि भूमि है। जिस पर पहले साल में सिंचाई के लिए स्प्रिंकलर सिस्टम (फव्वारे के साथ पानी देने की विधि) लगवाया। इसके बाद सब्जियों का उत्पादन शुरू किया, जो सफल रहा और खेत से ही की गाडिय़ों को भरकर सब्जियों की सप्लाई कर रहा है।
इंटरनेट का उपयोग खेती के लिए
योगेश ने बताया कि मैं इंटरनेट के जरिए अपने खेतों में वो राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय प्रयोग कर रहा हूं, जो कृषि के क्षेत्र में मुनाफे वाली विधियां होती हैं। नेट पर नई-नई विधियों को सर्च करता हूं। मैंने फिलीपींस एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के उस प्रयोग को डाउनलोड किया है, जिसमें एक साल में एक ही जमीन से चार तरह की फसल ली जा सकती है।
सब्जियों की यह तकनीक भी आजमा रहे
योगेश कहते हैं कि हमने खेत में बेल वाली सब्जियां लगाई हैं, जिसमें हम खेत में तारों का जाल फैला देते हैं और फिर बेल वाली सब्जी उन तारों पर जमीन से ऊपर रहती हैं। बेल वाली सब्जी खेत में ऊपर जाल में होने की वजह से नीचे की खेत में खाली जगह पर धनिया की पैदावार कर दी। उसके बाद मिर्ची व अदरक की पैदावार कर ली।
शहर से अधिक गांव में ही कमा सकते हो
योगेश का कहना है कि मैं सिर्फ 60 बीघा जमीन पर 144 बीघा जमीन में होने वाला उत्पादन प्राप्त करूंगा। अभी तक मैंने जो प्रयोग किए, उसमें सफलता पाई है, इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि मैं इस लक्ष्य को भी पा लूंगा। उन्होंने बताया कि दस-बीस हजार की नौकरी के लिए ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को नौकरी करने लिए बाहर नहींं जाना चाहिए, क्योंकि शहर से अधिक तो हम गांव में ही कमा सकते हैं।
Published on:
10 Feb 2022 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
