
बेटी का घर से भागकर लव मैरिज करना एक पिता को इस कदर नागवार गुजरा कि उसने बंदूक उठा ली। मामला शिवपुरी का है जहां बेटी की लव मैरिज से नाराज पिता साथियों के साथ बंदूक लेकर बेटी की ससुराल पहुंच गया और बेटी के ससुर पर गोलियां दाग दीं। गोलियों की आवाज से पूरा गांव दहल उठा और जब तक लोग मौके पर पहुंचे तब तक गोली चलाने वाले लोग मौके से भाग निकले। गोली लड़की के ससुर के पैर में लगी है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बेटी की लव मैरिज से नाराज पिता ने उठाई बंदूक
घटना शिवपुरी जिले कोलारस थाना इलाके के नेतवास गांव की है जहां गुरुवार की सुबह एक व्यक्ति पर उसके ही घर में घुसकर कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी। गोली मारने का आरोप घायल व्यक्ति की बहू के पिता पर है। बताया गया है कि घायल रामस्वरूप रावत के बेटे लवकुश रावत ने करीब एक महीने पहले बामौर गांव की एक युवती से घर से भगाकर लव मैरिज की थी और शादी के बाद से वो अपने घर पर ही पत्नी के साथ रह रहा था। लड़की का पिता इस शादी के खिलाफ था और बेटी के लव मैरिज करने से नाराज था इसलिए उसने गुरुवार की सुबह बंदूक उठाई और इस वारदात को अंजाम दे डाला।
घर में घुसकर मारी गोली
घायल रामस्वरूप रावत ने बताया कि वो सुबह करीब 5 बजे वो अपने घर की पहली मंजिल पर अपने घर में सो रहा था। घर का दरवाजा खुला था और तभी 6 लोग उसके कमरे में घुस आए। जिनमें बेटे लवकुश का ससुर राधे रावत भी था। कमरे में घुसते ही सभी ने उसके साथ मारपीट की और फिर राधे रावत ने पिस्टल निकालकर उसे पर गोलियां चलाईं। रामस्वरुप रावत के मुताबिक 3-4 गोलियां राधे रावत ने चलाईं थी जिनमें से एक उसके पैर में लगी। अचानक गोलियों की आवाज आने से गांव में हड़कंप मच गया और गांव के लोग तुरंत भागकर मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु की।
देखें वीडियो- मंच से प्रियंका ने मारी आंख तो मच गया बवाल
Published on:
12 Oct 2023 10:23 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
