शिवपुरी

ऑटो रिक्शा चलाने वाले पिता के संघर्ष को बेटी अंजली ने सफलता में बदला, पढ़ें पूरी खबर

हायर सेकेंडरी की परीक्षा में कृषि संकाय में प्रदेश में किया पांचवा स्थान प्राप्त....

2 min read

शिवपुरी. कहते हैं सफलता किसी की मोहताज नहीं होती और इसी कड़ी को आगे बढ़ाया है शिवपुरी की अंजली राठौर ने। अंजली ने माध्यमिक शिक्षा मंडल के घोषित हुए परीक्षा परिणाम में 12वीं में कृषि संकाय में 474 अंक लाकर प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। अंजली के पिता अनिल राठौर ऑटो चलाते हैं और उसी से होने वाली आय से अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। अनिल के तीन बच्चे हैं जिनमें दो बेटियां व एक बेटा है। अंजली दूसरे नंबर की है उससे छोटा एक बेटा है।

ऑटो वाले की बेटी की ऊंची उड़ान

शिवपुरी के उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 में पढ़ने वाली अंजली राठौर की ने मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल 12वीं बोर्ड में कृषि संकाय में 474 अंक हासिल करते हुए मध्य प्रदेश में पांचवा स्थान हासिल किया है। अंजली ने बताया कि पिता ने हर वक्त उसे पढ़ाई के लिए प्रेरित किया और मां भी हमेशा पढ़ने के लिए उसे प्रोत्साहित करती थीं। अंजली ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व टीचर्स को दिया है। अंजली सिविल जज बनना चाहती हैं और अब आगे उसके लिए मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही है।

बेटी की कामयाबी पर पिता के झलके आंसू
ऑटो रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले अंजली के पिता अनिल राठौर को जब बेटी की कामयाबी का पता चला तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बेटी की सफलता पर उनकी आंखें नम हो गईं और उन्होंने कहा कि बेटी ने उनकी मेहनत सफल कर दी और उनका नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि बेटी अंजली सिविल जज बनना चाहती है और वो उसका ये सपना पूरा करने के लिए पूरी कोशिश करेंगे। पिता अनिल का सपना है कि बच्चे अच्छी पढ़ाई करके अच्छी नौकरी करें तो उनकी जिंदगी भर के संघर्ष का फल उन्हें मिल जाएगा।

देखें वीडियो- किसान के बेटे ने साइंस समूह में एमपी में किया टॉप

Updated on:
25 May 2023 09:47 pm
Published on:
25 May 2023 09:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर