
चुनावी साल में भाजपा विधायक को जान से मारने की धमकी, युवक बोला- कुल्हाड़ी से काट दूंगा
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस से भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को जान से मारने की धमकी मिली है। आपको बता दें कि, विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को 3 दिन पूर्व एक मोबाइल नंबर से किसी अज्ञात युवक ने उसके गांव में आने पर जान से मारने की धमकी दी है।
कॉल करने वाले युवक ने विधायक के साथ गाली गलौज करते हुए कहा कि, अगर विधायक उसके गांव में आया तो वो उसे कुल्हाड़ी से काटकर मार डालेगा। विधायक ने मामले में अगले दिन कोलारस पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने कॉल करने वाले अज्ञात युवक पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
शाम तक आरोपी को दबोचने टागरेट सेट
वहीं, मामले को लेकर कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा का कहना है कि, वह शनिवार शाम तक मामले का खुलासा कर देंगे। इस मामले में बड़ी बात ये है कि, घटना 12 अप्रैल की है और विधायक ने 13 अप्रैल को पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करा दी थी, लेकिन इस मामले को पुलिस ने 2 दिन तक दबाकर रखा। विधायक ने भी पुलिस के अलावा इसकी जानकारी किसी को नहीं दी।
Published on:
15 Apr 2023 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
