24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वायरल हो रहा है बुलडोजर वाला डीजे, आपने देखा क्या

बुलडोजर बाबा..बुलडोजर मामा के बाद अब चर्चाओं में बुलडोजर डीजे...

2 min read
Google source verification
bullduzer_dj.jpg

शिवपुरी. बुलडोजर का नाम सुनते ही आपके जहन में मकानों को तोड़ते हुए जेसीबी की तस्वीर बन जाती है। जाहिर है इसकी वजह बीते कुछ समय से उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में बुलडोजर का काफी चर्चाओं में रहना है। जिस तरह से यूपी और एमपी में अपराधियों पर बुलडोजर चल रहा है कि उससे यूपी में बुलडोजर बाबा और एमपी में बुलडोजर मामा की चर्चा जोरों पर है लेकिन अब बुलडोजर वाला डीजे भी चर्चा में आ गया है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।

वायरल हो रहा बुलडोजर वाला डीजे
मध्यप्रदेश में एक तरफ जहां बुलडोजर मामा की चर्चा जोरों पर है तो वहीं दूसरी तरफ बुलडोजर वाला डीजे भी सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। बुलडोजर वाले डीजे का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो शिवपुरी का है जहां परशुराम जयंती पर निकले जुलूस के दौरान जैसे ही बुलडोजर वाला डीजे सड़कों पर निकला तो वो चर्चाओं का विषय बन गया। बुलडोजर की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए इवेंट वालों ने इस बुलडोजर डीजे को बनाया है जिसमें बुलडोजर के ऊपर डीजे के साउंड बॉक्स और लाइट्स लगाए हैं जो कि अब न केवल शिवपुरी बल्कि पूरे मध्यप्रदेश में बुलडोजर डीजे के नाम से फेमस हो गया है।

यह भी पढ़ें- श्रद्धालु लगा रहे थे आस्था की डुबकी तभी नदी से निकला विशालकाय अजगर, देखें वीडियो

पीला ही क्यों होता है जेसीबी का कलर ?
जेसीबी का नाम बैकेहो लोडर है जेसीबी इसकी कंपनी का नाम है। जिसे भारत में जेसीबी इंडिया बनाती है। शुरूआत में बुलडोजर और जेसीबी का रंग सफेद या लाल रंग होता था। लेकिन जब कंस्ट्रक्शन साइट्स पर इस मशीन से काम लिया जाता तो यह दूर से दिखाई नहीं देती थी। इस मशीन से दिन रात काम होता है। रात में भी इन मशीनों के लाल या सफेद होने से दूर से नहीं दिखती थी। इसलिए कंपनी ने तय किया कि ऐसा रंग मशीनों पर किया जाए कि मशीन को दूर देखा जा सके, फिर चाहे रात का समय हो या दिन का। आखिरकार जेसीबी मशीन का रंग पीला कर दिया। जिससे इनको दूर से देखा जा सकता है।

देखें वीडियो-