29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस पलटी, आधा दर्जन यात्री घायल

बदरवास थाना क्षेत्र के अटलपुर के पास हुआ हादसा

2 min read
Google source verification
bus flip, passenger injured, accident, police, action, rehabilitation,  shivpuri news, shivpuri news in hindi, mp news

बस पलटी, आधा दर्जन यात्री घायल

शिवपुरी/बदरवास. जिले के बदरवास थाना अंतर्गत अटलपुर के पास बरखेड़ा मार्ग के पास बुधवार की सुबह एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई।घटना में दर्जनभर यात्री मामूली रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के अटलपुर से श्रमिको को लेकर एक यात्री बस सूरज गुजरात छोडऩे जा रही थी। बस बदरवास के पास ही पहुंची थी कि चालक की लापरवाही के चलते अचानक से बस पलटगई।घटना में बस में सवार मजदूरो में से करीब दर्जन भर यात्री मामूली रूप से घायल हो गए। मामले की सूचना पर से मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बदरवास अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घायलों में लेखराम यादव, निबास उतरला, सुभाष यादव, हीरालाल यादव, संतोष कुशवाह निवासी पचोर, कंडक्टर पुरूषोत्तम जाट आदि शामिल हैं। घायलों को बदरवास पुलिस के उनि रामेश्वर शर्मा ने चाय-नाश्ते की व्यवस्था की। बाद में वाहन मालिक ने दूसरी बस की व्यवस्था कर मजदूरों को उनके गंतव्य की ओर रवाना किया। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

शराब पीकर आए युवकों ने किया अस्पताल में हंगामा
शिवपुरी . शहर के जिला अस्पताल में बुधवार की शाम को चार लोग शराब के नशे में आ गए और उन्होंने जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे लोगो में से एक युवक खुद को टीआईबता रहा था। बाद में चौकी पर तैनात आरक्षक ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद कोतवाली पुलिस हंगामा कर रहे चारों लोगो को अपने साथ ले गई। जानकारी के मुताबिक एक विद्या नाम की महिला को बुधवार को जिला अस्पताल में डिलीवरी हुई थी। इसी के रिश्तेदार रवि पाल निवासी झाबुआ, विनोद पाल व ललित पाल व एक अन्य चारों जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में शराब के नशे में बैठे थे। बाद में सभी ने मिलकर हंगामा शुरू कर दिया। इस पर अस्पताल चौकी में तैनात आरक्षक ने उनको समझाया लेकिन उनमे से एक खुद को टीआई बताने लगा। बाद में कोतवाली पुलिस आई और सभी को अपने साथ ले गई। सभी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

नाबालिग का अपहरण, केस दर्ज
शिवपुरी. जिले के बदरवास थाना अंतर्गत जंगल से नाबालिग युवती का एक युवक अपहरण कर ले गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरणका मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक ग्राम रामपुरी मोहल्ला निवासी कुसुमा भील गत दिवस अपनी चाची सीया के साथ लकड़ी बीनने के लिए पास के जंगल में गई थी। यहां से शाम को लकड़ी लेकर चाची सीया तो लौट आई लेकिन उसकी भतीजी कुसुमा वापस नहीं आई। इसी बीच परिजनों ने जब नाबालिग की तलाश की तो उन्हें पता चला कि कुसुमा एक दिन पूर्व जंगल में ग्राम घुमला निवासी लालू पुत्र नवजीत भील के साथ देखी गई है। परिजनों ने जब पड़ताल की तो पता चला कि लालू उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है। फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने लालू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।