
शिवपुरी। करैरा के चोर भी कमाल के हैं। एक दुकान में चोरी करने घुसे चोरों ने जमकर काजू और बादाम खाए और बोरे भरकर अपने साथ ले गए। चोर भी इतने शातिर थे कि दरवाजा तोड़ने की बजाय छत के रास्ते दुकान में घुसे थे। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में चोर नजर आ गए हैं। अब पुलिस इनकी तलाश में जुट गई है।
करैरा में स्थित एक किराना व ड्राइ फ्रूट की दुकान पर चोरों ने धावा बोला। चोर यहां से भारी मात्रा में काजू-बादाम, नकदी और एलइडी समेत करीब 50 हजार से अधिक का माल चोरी कर ले गए। सामान ले जाने से पहले चोरों ने जमकर दावत भी उड़ाई। उन्होंने जमकर काजू बादाम भी खाए थे।
काजू, बादाम, दुकान में रखी नकदी व एलईडी की कीमत 50 हजार से अधिक की बताई गई है। पुलिस ने अज्ञात पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया गया है कि चोर गेट तोड़कर छत के रास्ते से दुकान के अंदर आए थे।
जानकारी के मुताबिक बीज भंडार रोड पर प्रमोद तीतविलासी की किराना व ड्राय फ्रूट्स की दुकान है। प्रमोद बीती रात दुकान बंद करके घर गया था। बुधवार सुबह जब उन्होंने दुकान खोली तो सामान बिखर पड़ा मिला। चोर यहां से दुकान में लगी एलईडी, काजू, बादाम, गल्ले में रखे 5 हजार रुपए नकद मिलाकर करीब 50 हजार रुपए का माल समेटकर चलते बने। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर सीढ़ियों से आते हुए दिखाई दे रहे हैं। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
हारजीत का दांव लगाते दो जुआरी गिरफ्तार
दतिया। थरेट थाना पुलिस ने जरिए मुखबिर की सूचना पर ग्राम सेंगुवा में जुए की फड़ पर छापामार कार्रवाई करते हुए वहां हारजीत का दाव लगाकर ताश पत्तों से जुआ खेल रहे दो जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआरियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम सेंगुवा में जुए की फड़ चल रही है। सूचना पर पुलिस ने गांव में चल रही जुए की फड़ पर दबिश देते हुए वहां हारजीत का दाव लगाकर ताश पत्तों से जुआ खेल रहे सीताराम लोहार निवासी ग्राम सेंगुवा एवं गौरीशंकर शर्मा निवासी ग्राम बहरूका को गिरफ्तार कर उनके पास से एक ताश की गड्डी एवं 4 हजार 250 रूपए नगद जब्त किए है।
Updated on:
05 May 2022 04:44 pm
Published on:
05 May 2022 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
