28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Assembly by-election: शिवराज ने कमलनाथ पर बोला हमला- कहा, तो क्या मैं दारू की बोतल लेकर घूमूं

मुख्यमंत्री ने करैरा और पोहरी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभाओं को किया संबोधित।

3 min read
Google source verification
MP Assembly by-election: शिवराज ने कमलनाथ पर बोला हमला- कहा, तो क्या मैं दारू की बोतल लेकर घूमूं

MP Assembly by-election: शिवराज ने कमलनाथ पर बोला हमला- कहा, तो क्या मैं दारू की बोतल लेकर घूमूं

शिवपुरी/करैरा. प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार बनी तो विधायक अपने क्षेत्र के विकास कायों को करवाने के लिए कमलनाथ के पास जब जाते थे, तो कमलनाथ उन्हे समय नहीं देते थे। लेकिन उद्योगपतियों को अपने पास बिठाते थे, क्योंकि उनका तो एक ही कारोबार था कि माल कहां से आएगा। यह बात सोमवार को करेरा के करही गांव में एक सभा को सबोध्ति करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही। उन्होंने कहा कि कमलनाथ की कांग्रेस सरकार ने किसानों के साथ-साथ हर वर्ग के साथ छलावा किया। मुख्यमंत्री चौहान ने सोमवार को करैरा व पोहरी विस क्षेत्र में MP Assembly by-electionचुनावी सभाओं को संबोधित किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि वो उद्योगपति किसी गरीब की तकलीफ को क्या समझेगा। मुख्यमंत्री ने कहा, मैंने किसानों से लेकर हर वर्ग के लिए योजनाएं चलाईं, लेकिन मेरी योजनाओं को बंद कर दिया गया। मेरे भांजे-भांजियों को मिलने वाले लैपटॉप व स्मार्ट फोन बंद कर दिए थे, विवाह में 51 हजार देने का वायदा किया, लेकिन एक धेला भी नहीं दिया, किसानों का कर्जा माफ नहीं किया, बेरोजगार युवाओं के साथ छलावा किया। शिवराज सिंह ने कहा कि सरकार बनाने के बाद कमलनाथ ने रोना शुरू कर दिया था कि हमारे पास पैसा नहीं है, विधायक किसी काम के लिए जाते थे तो उनकी सुनवाई नहीं होती थी, लेकिन मैं कमलनाथ से पूछता हूं कि जब बस की नहीं थी तो क्यों सरकार बना ली थी। शिवराज सिंह ने करैरा की बरसों से लंबित सोन चिरैया अभ्यारण्य के प्रतिबंध की समस्या पर कहा कि हम प्रयास कर रहे हैं और बहुत जल्दी ही उन गांव को सोन चिरैया के प्रतिबंध से मुक्ति मिल जाएगी। वहीं, पोहरी विधानसभा क्षेत्र MP Assembly by-election के ग्राम सतनवाड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ कहते हैं कि शिवराज सिंह चौहान तो जेब में नारियल लेकर घूमते हैं, क्यों रे उद्योगपति नारियल लेकर न चलूं तो क्या दारू की बोतल लेकर चलूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं विकास कार्य करवाता हूं, इसलिए नारियल फोडऩे के बाद काम भी शुरू करवाता हूं। सरकुला डैम का काम करने के लिए मशीनरी अभी चल रही है।

चाहते तो हम भी बना लेते सरकार
शिवराज सिंह ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में हमारी सीटें ज्यादा कम नहीं थीं और कई विधायक कह रहे थे कि सीट मत छोडऩा, लेकिन हमने यह सोचकर कि जब जनता ने पूर्ण बहुमत नहीं दिया तो फिर कांगे्रस को ही सरकार बना लेने दो। लेकिन 15 महीने की कांग्रेस सरकर के कार्यकाल में हर वर्ग दर्द से चिल्ला उठा। किसानों के साथ कर्जमाफी के नाम पर छलावा किया तो गरीबों के लिए शुरू की गई संबल योजना को बंद करके कफन तक के पैसे बंद कर दिए।

सिंधिया ने कमलनाथ सरकार को सड़क पर लाया
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, कांग्रेस सरकार ने जो वचन पत्र जारी किया था, जब उसके वचन पूरे नहीं किए तो ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें वचन पूरे करने के लिए कहा, लेकिन जब सरकार ने अपने वचन पूरे करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई तो सिंधिया जी ने कहा कि मैं सड़क पर उतर जाऊंगा, तो कमलनाथ ने कहा कि उतर जाओ। फिर सिंधिया जी ने सरकार को ही सड़क पर ला दिया।

कमलनाथ कहते थे पैसा नहीं, मामा के पास कोई कमी नहीं
शिवराज सिंह ने आगे कहा, कमलनाथ जब मुख्यमंत्री बने तो वे यही रोना रोते रहे कि पैसा नहीं है, मैं कहता हूं कि मामा के पास कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि नीयत ठीक हो और गरीब के लिए दिल में दर्द हो तो सभी रुकावटें दूर हो जाती हैं। बकौल शिवराज, यह बात सही है कि पैसा नहीं है, लेकिन मैं कहीं से भी कर्जा लेकर आऊं, लेकिन गरीब को कमी नहीं होने दूंगा।

यह रहेंगे विधायक तो हम भी रहेंगे मुख्यमत्री
चुनावी सभा MP Assembly by-election को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने जनता से पूछा कि क्या आप लोग मुझे मुख्यमंत्री बने रहने देना चाहते हो, तो भीड़ ने कहा कि हां, तो उन्होंने भाजपा प्रत्याशी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यदि यह विधायक बने रहेंगे तो मैं भी मुख्यमंत्री रहूंगा, इसलिए यह सोचकर वोट देना कि आप मुझे मुख्यमंत्री बना रहे हो।