30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने ढाई लाख में बेचा टिकट, कांग्रेस कार्यालय के बाहर हंगामा

आरोप-प्रत्यारोप- टिकट कटने से गुस्साए महिला उम्मीदवार ने जिलाध्यक्ष पर लगाए आरोप

2 min read
Google source verification
congressmp.jpg

स्थानीय स्तर पर प्रत्याशी तय

शिवपुरी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा ने मेरा टिकट काटकर दूसरे को ढाई लाख रुपए लेकर दे दिया। यह आरोप वार्ड 18 से कांग्रेस की तरफ से दावेदारी करने वाली राजकुमारी पत्नी बंटी शर्मा ने कलेक्ट्रेट पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष के सामने लगाए। आरोप लगता देख जिलाध्यक्ष वहां से निकल गए। इसके बाद महिला के पति बंटी ने कांग्रेस कार्यालय परिसर में खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया था।

मेंडेड देने कांग्रेस कार्यालय में बुलाया

वार्ड 18 निवासी राजकुमारी व उसके पति बंटी शर्मा ने बताया कि हमारा नाम पैनल में पहले से ही चल रहा था। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने मंगलवार मेंडेड देने के लिए कांग्रेस कार्यालय में बुलाया था। शाम साढ़े चार बजे, जब हम वहां पहुंचे तो लोगों ने बताया कि तुम्हारा टिकट कट गया। दंपती का आरोप है कि हमारा टिकट ढाई लाख रुपए में बेच कर दूसरे को दे दिया गया।

अनारक्षित वार्ड में ओबीसी महिला को टिकट

यह वार्ड अनारक्षित महिला के लिए है, लेकिन उसमें सौदा करके वहां से ओबीसी महिला को दे दिया। कलेक्ट्रेट में कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा कोजमकर न केवल खरी-खोटी सुनाई।

पति को पुलिस ले गई कोतवाली

राजकुमारी शर्मा के पति बंटी शर्मा ने शाम के समय जब कांग्रेस कार्यालय परिसर में खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया तो पुलिस उसे पकड$कर कोतवाली ले गई। उसकी शिकायत नहीं सुनी गई, बल्कि उसे एक कमरे में बंद कर दिया।

आरोप लगाना आसान, सिद्ध करके दिखाएं

टिकट मांगने वाले 8-10 होते हैं, लेकिन टिकट एक को मिलता है और बाकी लोग इसी तरह के आरोप लगाते हैं। यदि मैंने ढाई लाख रुपए में टिकट बेचा है तो वे इस आरोप को सिद्ध करके बताएं। सूची में जो भी नाम फाइनल किए गए, वो वरिष्ठ नेताओं ने किए हैं, मेरा कुछ भी नहीं।
श्रीप्रकाश शर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवपुरी

यह भी पढ़ेंः

योगी और सिंधिया को मैदान में उतारेगी भाजपा, तैयार हो रही है लिस्ट
नाराज ग्रामीणों ने पूरे गांव में लिख दिया- नेताओं का आना मना है
भाजपा के बाद कांग्रेस में भी बगावत, कई नेताओं ने सौंपे इस्तीफे

Story Loader