
crime in shivpuri mp : जिले के करैरा में एक युवक के साथ निर्दयता का मामला सामने आया है। चार-पांच युवकों ने एक युवक को बर्फ की सिल्ली पर चार घंटे तक लिटाया और उसके साथ मारपीट करते हुए उसके मुंह पर पेशाब किया। युवकों ने पीडि़त के पैर भी छुलवाए। सनसनीखेज घटना एक माह पुरानी है, परंतु जब कार में युवक का अपहरण कर ले जाने का वीडियो वायरल हुआ, तो पीडि़त ने एसपी को आवेदन देकर धाराएं बढ़ाने की मांग की है।
दिनारा के थनरा निवासी किसान सागर (28) पुत्र कालीचरण शर्मा ने आवेदन में बताया कि मैं 29 जनवरी को करैरा के मुंगावली तिराहे पर खड़ा था। तभी कार में धर्मेन्द्र यादव, आकाश यादव, सौरभ यादव और ब्रजेन्द्र यादव आए। पुराने विवाद को लेकर मुझे कार में जबरन बिठाया और ग्राम करोठा में आकाश यादव की बर्फ की फैट्री पर ले गए। यहां 4 घंटे तक मुझे बर्फ की सिल्ली पर लिटाकर मारपीट की और मुंह पर पेशाब किया, पैर भी छुलवाए। पीडि़त ने बताया कि रात 2 बजे मुझे मुंगावली तिराहे पर फेंककर चले गए। सागर ने बताया कि घटना के बाद थाने पहुंचा, तो साधारण धाराओं में केस दर्ज कर चलता कर दिया।
पीडि़त ने आवेदन और अपहरण का वीडियो दिया है। बर्फ की सिल्ली पर लिटाकर मारपीट करने या मुंह पर पेशाब करने का कोई वीडियो नहीं आया है। केस दर्ज है। टीआई से बोल दिया है कि पीडि़त के बयान लेकर जो भी धाराएं लगती है, उसी हिसाब से कार्रवाई करें।
- रघुवंश सिंह भदौरिया, एसपी, शिवपुरी
Updated on:
03 Mar 2024 07:40 am
Published on:
03 Mar 2024 07:39 am
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
