30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधी रात को भगवान बनकर पहुंची पुलिस, 20 फुट गहरे गड्डे में गिरा था युवक

crime with truck owner in shivpuri : घटना के दौरान मालिक ने अपने साथी को फोन पर सूचना दी जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई......

2 min read
Google source verification
crime with truck owner in shivpuri

crime with truck owner in shivpuri

शिवपुरी . शहर के देहात थाना अंतर्गत बांकड़े मंदिर के पास बीती रात एक ट्रक चालक ने अपने ही मालिक को सीवर के 15 फीट गड्डे में पटक दिया और उसे मरने को छोड़ मालिक के 20 हजार रुपए लेकर मौके से फरार हो गया। घटना के दौरान मालिक ने अपने साथी को फोन पर सूचना दी जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।लॉक डाउन के बाद भी आधी रात को मौके पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक मालिक को गड्डे से बाहर निकाला।पुलिस ने पीडि़त का मेडीकल कराकर मामले की जांच शुरूकर दी है।

जानकारी के मुताबिक बांकड़े मंदिर के पास रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब 11.30 बजे बैराड़ निवासी ट्रक मालिक सम्मी पुत्रनबाब खान अपने ट्रक चालक कल्लन निवासी करैरा के साथ ट्रक में सवार होकर करैरा से शिवपुरी आ रहा था।मंदिर के पास ट्रक का डीजल खत्म हो गया। इस पर मालिक ने चालक से भाड़े के रखे हुए २० हजार रुपयों में से पैसे मांगे तो चालक कल्लन ट्रक छोडक़र भागने लगा, सम्मी ने उसे पकडऩे की कोशिश की तो चालक ने मालिक को धक्का दे दिया जिससे सम्मी पास स्थित सीवर के 15 फीटगहरे गड्डे में गिर गया।

इधर कल्लन मौके से पैसे लेकर फरार हो गया। गड्डे में गिरने से सम्मी घायल हो गया जिसने अपने साथी साबिर खान को फोन पर पूरी घटना की सूचना दी तो साबिर खान भी करैरा से ही अपने ट्रक से लौट रहा था, वह मौके पर पहुंच गया। पहले साबिर ने सम्मी को गड्डे से बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन वह उसे बाहर नही निकाल पाया।

इसके बाद डायल 100 पुलिस को सूचना दी जिस पर से मौके पर पहुंची पुलिस व साबिर ने मिलकर रस्सी से जैसे-तैसे सम्मी को गड्डे से बाहर निकाला।बाद में इलाज के लिए सम्मी को अस्पताल भर्तीकराया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने पीडि़त का मेडीकल कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है। देहात थाना प्रभारी दिलीप पांडे का कहना है कि मामले की जंाच कर आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाईकी जाएगी।