8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में बनेगा एक और एयरपोर्ट, तैयार हो गया प्रोजेक्ट-चुन ली जमीन

DPR ready for airport in Jyotiraditya Scindia's Shivpuri हवाई अड्डा निर्माण की कवायदें तेजी से चल रहीं हैं।

2 min read
Google source verification
DPR ready for airport in Jyotiraditya Scindia's Shivpuri

DPR ready for airport in Jyotiraditya Scindia's Shivpuri

मध्यप्रदेश में कई नए एयरपोर्ट बनाने की कवायद चल रही है। प्रदेश के करीब आधा दर्जन शहरों में एयरपोर्ट बनने की चर्चा है। इनमें से एक छिंदवाड़ा chhindwara airport में तो नए हवाई अड्डे के निर्माण के ​लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण यानि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया एएआई ने सर्वे भी कर लिया है। नए हवाई अड्डे के निर्माण के ​लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण यानि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया एएआई ने कवायद चालू कर दी है। हालांकि यहां जमीन की कमी के कारण मंडला में भी एयरपोर्ट निर्माण की बात कही जा रही है। इस बीच शिवपुरी में एयरपोर्ट निर्माण पर बड़ा अपडेट सामने आया है।

​शिवपुरी में हवाई अड्डा निर्माण की कवायदें तेजी से चल रहीं हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि एयरपोर्ट के लिए डीपीआर तैयार हो चुकी है और जमीन भी चुन ली गई है। शिवपुरी में कलेक्टर कार्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने यह अहम जानकारी दी।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया माधव नेशनल पार्क में सैलिंग क्लब पर जलकुंभी साफ करने वाली ड्रेजिंग मशीन का उद्घाटन करने आए थे। इस मौके पर सिंधिया ने बताया कि फरवरी-मार्च में नेशनल पार्क में दो और टाइगर आएंगे। इन बाघों को सैलिंग क्लब के आसपास वाले क्षेत्र में छोड़ा जाएगा। टूरिस्टों को पार्क में घुमाने के लिए आई दो नई गाड़ियां से पर्यटक पार्क के अंदर टाइगरों को देख सकेंगे।

यह भी पढ़ें: सोमवार को स्कूली वाहनों के ड्राइवरों की छुट्‌टी, बंद रहेंगी बसें और वैन

मीडिया से मुखातिब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी एयरपोर्ट पर अहम अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट बनाने के लिए डीपीआर तैयार हो गई। इसके साथ ही जमीन चिह्नित कर अधिग्रहण का काम भी किया जा रहा है।

बता दें कि शिवपुरी जिले को एयरपोर्ट की सुविधा के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने करीब दो माह पहले ही एमओयू पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने सोशल अकाउंट के जरिए खुद इसकी जानकारी दी थी।

लोकसभा चुनाव से पहले तत्कालीन केंद्रीय उड्डयन मंत्री के रूप में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विमानन मंत्रालय की उड़ान योजना के तहत शिवपुरी हवाई अड्डे के निर्माण के लिए 45 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की थी। चुनाव के बाद उन्हें केंद्र सरकार में संचार और पूर्वाेत्तर क्षेत्र विकास मंत्री बनाया गया तो लोगों के मन में शिवपुरी एयरपोर्ट को लेकर संशय पैदा होने लगा था। लेकिन मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एमओयू साइन कर शिवपुरी में एयरपोर्ट बनाने की राह प्रशस्त कर दी।

संभावना जताई जा रही है कि 2025 के अंत तक एयरपोर्ट का काम पूरा कर लिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अनुसार शिवपुरी हवाई अड्डे से सबसे पहले भोपाल के लिए हवाई सेवाओं की शुरुआत की जाएगी। इसी के साथ गुना हवाई अड्डे का निर्माण भी कराया जाएगा।