18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोना-टोटका के शक में वृद्ध दंपती को चप्पलों से पीटा, वृद्धा ने लगाया मल खिलाने का आरोप

अमोला थाना अंतर्गत ग्राम सिलानगर में रहने वाली वृद्धा व उसके पति को पड़ोस में रहने वाली महिलाओं ने टोना-टोटका के शक में चप्पलों से पीटा और वृद्धा ने मल खिलाने का आरोप भी लगाया है...

2 min read
Google source verification
totka_news_elderly_couple_beaten_on_suspicion_of_sorcery_in_shivpuri_mp_crime_news.jpg

अमोला थाना अंतर्गत ग्राम सिलानगर में रहने वाली वृद्धा व उसके पति को पड़ोस में रहने वाली महिलाओं ने टोना-टोटका के शक में चप्पलों से पीटा और वृद्धा ने मल खिलाने का आरोप भी लगाया है। इस घटना की शिकायत अमोला थाने में की गई, कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित दंपती शुक्रवार को एसपी ऑफिस शिकायत करने पहुंचे।

ग्राम सिलानगर में रहने वाली 65 वर्षीय वृद्धा कलाबाई पत्नी लखन कुशवाह ने एसपी से की शिकायत में बताया गुरुवार सुबह 10 बजे गांव की देवका पत्नी महेंद्र कुशवाह, उषा कुशवाह, रामकुमारी कुशवाह, प्रेम कुशवाह ने चप्पलों से मारपीट शुरू कर दी।

पत्नी को पिटते देख जब पति लखन कुशवाह बचाने आया तो इन लोगों ने उसे भी चप्पलों से पीटा। वृद्धा ने बताया कि मारपीट करने के साथ ही मेरे कपड़े फाड़ दिए तथा मुंह में मल भर दिया। यह पूरा घटनाक्रम गांव के लोगों ने भी देखा। पीड़िता ने बताया कि मारपीट करने वालों का कहना था कि तुम हमारे घरों के बाहर से कपड़े चुराकर ले जाती हो तथा उससे कोई टोना-टोटका करती हो।

थाने पर शिकायत करने गए तो वो भी आ गए

पीड़िता ने बताया कि घटना के बाद जब हम पति-पत्नी अमोला थाने में शिकायत करने गए तो उक्त लोग भी वहां आ गए। अमोला पुलिस ने कोई भी मामला दर्ज नहीं किया, बल्कि हमसे लिखित शिकायत ले ली थी। जबकि उक्त मारपीट करने वाले लोग हमें लगातार धमकी दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें : कुंडली मिलान से पहले ये मेडिकल जांच जरूरी, सिकलसेल हो तो शादी से करें इनकार

ऐसी घटना नहीं हुई

शिकायतकर्ता गांव में कुछ महिलाओं के कपड़े उठा लाई थी, तो उसकी शिकायत करने वो महिलाएं पहले थाने आईं थीं। थाना प्रभारी से मामले की तस्दीक कराई थी, ऐसी कोई घटना नहीं हुई है, मुंहवाद हुआ है।

- संजीव मुले, एडिशनल एसपी शिवपुरी

दो पक्षों में विवाद हुआ था

कपड़े चोरी के शक में विवाद हुआ था। बाद में थाने पर उनके बीच समझौता भी हो गया था। मल खिलाने जैसी कोई भी बात न तो गांव वालों ने बताई और न ही ऐसा होना पाया गया है।

- अमित चतुर्वेदी, थाना प्रभारी अमोला

ये भी पढ़ें : कुत्तों से बचने रहवासियों ने घरों के बाहर किया ये 'टोटका', एक्सपर्ट बोले इससे कुछ नहीं होता
ये भी पढ़ें : आज ही करें ये काम वरना, 15 दिन में कट जाएगा आपके घर का बिजली कनेक्शन