
अब शिवपुरी में सोलर प्लांट से बनेगी हर घंटे 180 मेगावाट बिजली
शिवपुरी। शहर से 20 किलोमीटर दूर ग्राम चिटोरा के पास ग्वालियर-चंबल संभाग के पहले सोलर प्लांट का काम तेजी से चल रहा है, जिसमें हर घंटे 180 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। इसके पहले चरण में 30 मेगावाट बिजली बनने का काम अक्टूबर माह से शुरू हो जाएगा। बनने वाली बिजली को चंदनपुरा 220 केवी विद्युत सब स्टेशन तक पहुंचाने के लिए हाईटेंशन लाइन के टॉवर भी बनकर तैयार हो गए। 700 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे सोलर प्लांट का काम ग्रीनको एनर्जी कंपनी द्वारा टाटा एनर्जी कंपनी से करवाया जा रहा है। यहां बनने वाली बिजली सरकार खरीदेगी और इसके बाद वो शिवपुरी सहित अन्य जिलों में सप्लाई की जाएगी।
शिवपुरी के ग्राम चिटोरा के नजदीक सोलर प्लांट का काम जनवरी 2019 में शुरू किया गया, जिसका पहला चरण अक्टूबर में पूरा होने के साथ ही यहां पर 30 मेगावाट बिजली का उत्पादन हर घंटे होने लगेगा। 150 एकड़ में बनाए जा रहे इस प्लांट में सोलर प्लेट लगाने के स्टैंड बनकर तैयार हो गए हैं, साथ ही बनने वाली बिजली को चंदनपुरा स्थित 220 केवी विद्युत सब स्टेशन तक पहुंचाने के लिए केबल आदि खींचने के लिए भी टॉवर तैयार हो गए। चिटोरा गांव के पास ही 30-30 मेगावाट विद्युत उत्पादन वाले 6 प्लांट बनाए जा रहे हैं, जिसका पहला प्लांट अक्टूबर से बिजली बनाना शुरू कर देगा। 180 मेगावाट उत्पादन करने वाले सोलर प्लांट कुल 900 एकड़ भूमि पर बनेगा। इस प्लांट को बनाए जाने में गांव व आसपास के लगभग 300 लोगों को रोजगार भी मिला है।
रात में नहीं बनेगी बिजली, गर्मी में फुल व बरसात में कम होगा उत्पादन
सोलर प्लांट में सूर्य की रोशनी से बिजली का उत्पादन किया जाएगा। जिसके चलते इस प्लांट में दिन में तो बिजली बनेगी लेकिन सांझ होते ही बिजली बनना बंद हो जाएगा। पूरी रात उत्पादन बंद होने के बाद अगले दिन सुबह होते ही बिजली बनना फिर शुरू हो जाएगी। इस प्लांट में गर्मी के दिनों में जहां भरपूर बिजली बनेगी, वहीं बरसात के मौसम में उत्पादन कम हो जाएगा, क्योंकि इस दौरान धूप कम और आसमान में बादल अधिक होते हैं।
सरकार लेगी 3.50 रुपए यूनिट, आमजन को 7 रुपए में देगी
प्रोजेक्ट का काम कर रहे इंजीनियर भरत ने बताया कि सरकार हमसे 3.50 रुपए प्रति यूनिट बिजली लेगी। फिर वो आमजन को किस रेट में देगी, यह तो वो ही डिसाइड करेगी। वर्तमान में आमजन को 7 रुपए प्रति यूनिट बिजली दी जा रही है। यानि सरकार सस्ती दर में कंपनी से बिजली लेकर दुगने रेट में आमजन को बिजली देगी।
प्लांट पूरा होने के बाद भी मिलेगा रोजगार
प्लांट में जब बिजली उत्पादन होना शुरू हो जाएगा, तो उसमें इंजीनियर व तकनीकी स्टाफ तो रहेंगे ही, साथ ही स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा। क्योंकि सोलर प्लेटों के बीच मौजूद छोड़ी गई खाली जगह में खरपतवार उगेगी, जिसे लगातार काटने का क्रम स्थानीय लेवर करेगी। क्योंकि सोलर प्लेटों तक सूर्य की रोशनी सीधी आने में किसी तरह का व्यवधान नहीं होना चाहिए।
मड़ीखेड़ा विद्युत संयत्र से तीन गुना अधिक बनेगी बिजली
शिवपुरी में सोलर प्लांट लगने के बाद यह दूसरी बिजली उत्पादन की इकाई होगी। अभी तक शिवपुरी के मड़ीखेड़ा डैम पर स्थित पावर जनरेशन प्लांट में पानी से बिजली बनती है, जिसमें मौजूद तीन टरबाइन 20-20 मेगावाट यानि कुल 60 मेगावाट बिजली बनाती हैं। जबकि सोलर प्लांट में एक साथ 180 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा, जो मड़ीखेड़ा से तीन गुना अधिक होगा।
यह बोले प्रोजेक्ट मैनेजर
जनवरी 2019 में प्लांट का काम शुरू किया था, जो अक्टूबर में कंपलीट होकर बिजली बनने लगेगी। अक्टूबर से 30 मेगावाट बिजली बनना शुरू हो जाएगी, जबकि पूरा प्लांट 900 एकड़ में होगा, जिसमें प्रति घंटे 180 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। बनने वाली बिजली चंदनपुरा फीडर पर भेजी जाएगी, जिसके लिए टॉवर भी लग गए हैं।
ओमकुमार शर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर ग्रीनको कंपनी
Published on:
21 Sept 2019 06:00 am
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
