
शिवपुरी. शिवपुरी के पिछोर छत्रसाल कॉलेज में शनिवार को परीक्षा के दौरान एक ऐसी घटना हुई जिसने एक महिला के आगे पढ़ने के सपने को चकनाचूर कर दिया। महिला के सपने को तोड़ने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका ही पति था जिसने परीक्षा हॉल में घुसकर पत्नी की आंसर शीट फाड़ दी। आंसर शीट फटने से महिला परीक्षा हॉल में ही फूट फूटकर रोने लगी। टीचर्स ने जब महिला के पति को पकड़ा तो उसने कहा कि वो पत्नी को पढ़ाना नहीं चाहता है।
पति ने तोड़ा पत्नी का सपना
जानकारी के मुताबिक पिछोर के छत्रसाल कॉलेज में शनिवार को भोज यूनिवर्सिटी के एक्जाम चल रहे थे। आरती लोधी नाम की महिला परीक्षा हॉल में बैठकर बीए का पेपर दे रही थी। परीक्षा हॉल में मौजूद टीचर्स किसी काम में व्यस्त थे इसी दौरान आरती का पति मनमोहन लोधी निवासी संकटमोचन कॉलोनी अचानक परीक्षा हॉल में घुस आया और आरती की उत्तर पुस्तिका (आंसर शीट) उठाकर फाड़ कर फेंक दी। जैसे ही टीचर्स की नजर मनमोहन पर पड़ी तो टीचर्स ने उसे पकड़ लिया और ऐसा क्यों किया पूछा तो उसने साफ कहा कि वो पत्नी को नहीं पढ़ाना चाहता था।
देखें वीडियो-
फूट-फूटकर रोई आरती
वहीं पति मनमोहन के द्वारा आंसरशीट फाड़े जाने से पत्नी आरती का आगे पढ़ने का सपना चकनाचूर हो गया। वो परीक्षा हॉल में ही फटी आंसरशीट को देखकर फूट-फूटकर रोने लगी। उसने बताया कि उसका पति उसे परेशान करता है इसलिए वह उसके यहां नहीं जा रही है। अब उसने यहां आकर यह हरकत कर दी। वहीं टीचर्स ने पुलिस बुलाकर पति मनमोहन को उनके हवाले कर दिया। लेकिन बताया जा रहा है कि पत्नी आरती ने पति पर किसी तरह की कोई कार्रवाई करने से मना कर दिया है।
देखें वीडियो-
Published on:
23 Jul 2023 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
