
पिता ने गुंडे भेजकर कराया बेटे पर हमला, CCTV ने खोला चौंकाने वाला राज
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक पिता द्वारा अपने ही बेटे को गुंडो से पिटवाने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। गुंडों के साथ पहचान और स्थान बताने के लिए पिता ने बकायदा दो भतीजे भी भेजे थे। मामले का खुलासा मारपीट के दौरान सीसीटीवी में कैद हुई घटना ने किया है।
मामला शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे का है। बताया जा रहा है कि यहां पिता-पुत्र के बीच मकान को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसके बाद पिता ने ही गुंडों को भेजकर बुधवार की शाम अपने बेटे अनिल कुशवाह की दुकान में घुसकर पिटाई करवा दी। अचानक हुए हमले के दौरान गुंडों से बचाने आई पत्नी और उसकी बेटी के साथ भी मारपीट की गई है।
मामले की जांट में जुटी पुलिस
बताया जाता है कि गुंडों के साथ पहचान और स्थान बताने के लिए पिता ने अपने दो भतीजों को भी उनके साथ भेजा था। मारपीट के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। हालांकि, मारपीट की ये पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इधर घटना के बाद कोलारस थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ नामजद और कुछ के खिलाफ अज्ञात मामला दर्ज कर लिया है।
Published on:
14 Dec 2023 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
