2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेल गाड़ी के इंजन में लगी आग, पायलेट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, आग लगने ये वजह आई सामने

कोलारस थाना इलाके के मोहरा क्रॉसिंग के पास पटरी पर दौड़ती मालगाड़ी के इंजन में अचानक धुंआ निकलने के बाद आग लग गई।

2 min read
Google source verification
News

रेल गाड़ी के इंजन में लगी आग, पायलेट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, आग लगने ये वजह आई सामने

शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले कोलारस थाना इलाके के मोहरा क्रॉसिंग के पास पटरी पर दौड़ती मालगाड़ी के इंजन में अचानक धुंआ निकलने के बाद आग लग गई। रेल गाड़ी के इंजन से अचानक निकले धुंए की भनक तत्काल रेलगाड़ी के पायलट समेत अन्य स्टॉफ को लगी तो तत्काल रेलगाड़ी रोककर स्टॉफ ने आग पर काबू पाया। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि, इंजन में आई खामी को दूर कर लिया गया है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। हालांकि, आग पर काबू पाने के बाद ट्रेन को गुना की ओर रवाना कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि, हादसे का शिकार हुई मालगाड़ी में सीमेंट भरा हुआ थे। गत दिवस ट्रेन से कुछ मात्रा में सीमेंट शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर बने गोदाम में उतारा गया था जिसके बाद रेल गाड़ी को गुना की ओर रवाना किया गया था। गुना की तरफ जाते समय कोलारस रेलवे स्टेशन के पास बने मोहरा क्रॉसिंग पर रेल गाड़ी के इंजन में से धुंआ उठने लगा। एकाएक इंजन से निकले धुंए की भनक रेल गाड़ी के पायलट को लगी। मौके पर पायलट ने तुरंत ही फैसला लेते हुए मालगाड़ी को रोका। इसके बाद अन्य स्टॉफ की मदद से इंजन में लगी आग पर काबू पा लिया गया। साथ हीइंजन में आई तकनीकी खराबी को भी ठीक कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- यहां भांग के बिना अधूरी मानी जाती है होली, सभी पर चढ़ता है शिवजी की बूटी का रंग

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

शिवपुरी रेलवे स्टेशन मास्टर आरएस मीणा के अनुसार, कोलारस रेलवे स्टेशन के पास शोर्ट-सर्किट के चकते रेल गाड़ी के इंजन में आग लग गई थी। पायलेट ने तुरंत ही निर्णय लेते हुए आग पर काबू की कवायद शुरु कर दी, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। स्थितियां सामन्य होने के बाद ट्रेन गुना के लिए रवाना हो गई।

हिमालय में खून जमा देने वाली ठंड में भारतीय हिमवीरों ने खेली कबड्डी, देखें वीडियो