22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पॉलिथीन व अपशिष्ट कचरा खाने से पशुओं की हो रही असामयिक मौत

पॉलिथीन व अपशिष्ट कचरा खाने से पशुओं की हो रही असामयिक मौतअस्पताल व बस स्टैंड के लिए चिन्हित जगह बनी कचराधर

2 min read
Google source verification
पॉलिथीन व अपशिष्ट कचरा खाने से पशुओं की हो रही असामयिक मौत

पॉलिथीन व अपशिष्ट कचरा खाने से पशुओं की हो रही असामयिक मौत

पॉलिथीन व अपशिष्ट कचरा खाने से पशुओं की हो रही असामयिक मौत
अस्पताल व बस स्टैंड के लिए चिन्हित जगह बनी कचराधर
भौती। जिले की पिछोर अनुविभाग स्थित बड़ी पंचायतो में शामिल भौती कस्बे में इन दिनो अस्पताल व बस स्टैण्ड के लिए चिन्हित जमीन पर खुले में कचरा फैका जा रहा है। इससे पूरे में यह कचरा दिन भर उडक़र इधर-उधर फैलता है और पॉलीथीन व अपशिष्ट कचरा खाने से हर रोज मवेशियों की मौत हो रही है।
कचरे के ढेर का प्रभाव बस स्टैण्ड के लिए चिन्हित जमीन के पास स्थित पारोंच नदी पर भी पड़ रहा है। गर्मियों में चलने वाली तेज आंधी के कारण अपशिष्ट कचरा हवाओं के साथ उडक़र पारोंच नदी में मिलकर बड़ी मात्रा में नदी के जल को प्रदूषित कर रहा है और इसके आसपास रहने वाले रहवासियों तथा मंदिर आने वाले ग्रामीणों को कचरे से निकलने वाली तेज गंध का सामना करना पड़ता है। बड़ी बात यह है कि अभी तक कचरे से निपटान के लिए पंचायत ने कोई ठोस कदम नही उठाए है।
यह बोले परेशान लोग
-पंचायत में कहीं भी खुले में कचरा फैका जा रहा है। इससे यह कचरा नदी के पानी को भी बेकार कर रहा है। हम कई बार सरपंच व सचिव से शिकायत कर चुके, लेकिन कोई कार्रवाई नही होती।
रामकिशन जाटव, स्थानीय निवासी
-पंचायत द्वारा जो कचरा मंदिर के पास फैका जा रहा है, वह उडक़र मंदिर व नदी में चला जाता है। मैने कई बार पंचायत में शिकायत की, लेकिन सरपंच इस मामले में ध्यान नही देती। हम लोग काफी परेशान है।
रविन्द्र पुरी, पुजारी, खर्रेश्वर मंदिर
यह बोले जिम्मेंदार
- हम जल्द ही गांव में जहां-जहां कचरा खुले में फैका जा रहा है। वहां की सफाई करवा देते है। आगे से मंदिर के पास कचरा नही फैका जाएगा। पंचायत पॉलीथीन को भी बंद कराने के लिए अभियान चलाएगी।
अशोक मिश्रा, पंचायत सचिव, भौंती।