
रात में गिरा स्कूल भवन, सुबह मिला मलबा
रात में गिरा स्कूल भवन, सुबह मिला मलबा
बदरवास के छोटी घुरवार में गिरा सरकारी स्कूल भवन, बड़ा हादसा टला
बदरवास। जनशिक्षा केंद्र बदरवास के अंतर्गत आने वाले छोटी घुरवार गांव के शासकीय प्राथमिक विद्यालय भवन का एक हिस्सा बीती रात धराशाई हो गया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि अगर यह विद्यालय का भवन दिन के समय गिरता, तो बड़ी घटना भी घटित हो सकती थी।
शासकीय प्राथमिक विद्यालय छोटी घुरवार में सोमवार की सुबह जब शिक्षक स्कूल के समय 10 बजे पढ़ाने पहुंचे, तो वहां का नजारा देखकर हतप्रभ रह गए, क्योंकि स्कूलं भवन का एक हिस्सा मलबे के रूप में जमीन पर बिखरा पड़ा था। स्कूल के प्रभारी प्राचार्य राजभान सिंह यादव ने बताया कि सुबह विद्यालय का भवन धराशाई मिला। प्रभारी प्राचार्य बताया कि उक्त भवन 35 वर्ष पुराना था, जिसमें एक हॉल और दो कमरे थे। भवन जर्जर होने की बजह से बच्चों की कक्षाएं लगाना बंद कर दिया था।
एक कमरे में लग रहीं है कक्षाएं
प्रभारी प्राचार्य राजभान यादव ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से धराशाई हुए भवन के सामने एक कक्ष में कक्षाएं लगा रहे हैं। इसी कक्ष में विद्यालय से संबंधित दस्तावेज रखे हैं। प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि वर्ष 2011 में पंचायत की ओर से भी विद्यालय के लिए एक ओर भवन बनवाया गया था, लेकिन वो भी जर्जर हाल में हैं। धराशाई हुए भवन और पंचायत भवन के मेंटेनेंस के कार्य से संबंधित पत्र विभाग को लिखे गए, लेकिन कोई जबाव नहीं आया।
Published on:
07 Feb 2024 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
