28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केदारनाथ की सर्दी नहीं सहन कर पाए ज्ञानप्रकाश, हो गई मौत

बर्फबारी के बीच बिगड़ी हालत, चंद मिनट में मौत

2 min read
Google source verification
Kedarnath, Jnan Prakash, Shivpuri, Death, Snowfall, shivpuri news, shivpuri news in hindi, mp news

शिवपुरी. केदारनाथ में हुई बर्फबारी के बीच जहां कई तीर्थयात्री फंस गए, वहीं शिवपुरी के ज्ञानप्रकाश शर्मा की रास्ते में उस समय मौत हो गई, जब वे घोड़े पर सवार होकर चढ़ाई पर थे। फिर उन्हें हेलीकॉप्टर से रुद्रप्रयाग लाया गया, जहां से उन्हें शिवपुरी लाकर बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। एकाएक हो रही बर्फबारी व देश में बदल रहे मौसम के मिजाज दुनिया में हो रहे क्लाइमेट चेंज की ओर इशारा कर रहे हैं।
शहर की गायत्री कॉलोनी में रहने वाले ज्ञानप्रकाश शर्मा (67) अपनी पत्नी गिरजा शर्मा के अलावा छोटे भाई व बहू के साथ 30 अप्रैल को तीर्थयात्रा के लिए रवाना हुए थे। वे हरिद्वार, ऋषिकेश, गंगोत्री होते हुए जब केदारनाथ पहुंचे तो वहां मौसम का मिजाज बेहद खराब था। एकाएक हुई बर्फबारी के बीच जहां रास्ते बंद हो गए, वहीं कई तीर्थयात्री आगे नहीं बढ़ पाए। शर्मा परिवार जब घोड़ों पर सवार होकर केदारनाथ की चढ़ाई कर रहा था कि तभी बीच रास्ते में ज्ञानप्रकाश ने घोड़ा रुकवाया और उस पर से उतर गए। फिर उन्होंने अपनी पत्नी व भाई-बहू को भी घोड़े से नीचे उतरवाया तथा पत्नी को दवा देते हुए बोले कि तुम इसे खा लो, यहां ऑक्सीजन की कमी महसूस हो रही है। फिर एकाएक उनकी तबियत बिगड़ गई और जब डॉक्टर ने देखा तो उन्हें मृत घोषित कर दिया। चूंकि केदारनाथ के आधे रास्ते पर उनकी मौत हुई, तथा रास्तों पर बर्फ जमी थी, इसलिए उनके शव को हेलीकॉप्टर की मदद से रुद्रप्रयाग लाया गया।

रंजिश के चलते चार बकरियों को खिलाया यूरिया, हुई मौत
शिवपुरी। जिले के भौंती थाना अंतर्गत ग्राम मनपुरा में बीते रोज एक युवक ने रंजिश के चलते अपने पड़ोसी की ४ बकरियों को यूनिया खाद खिला दी।घटना में चारों बकरियो की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक मनपुरा निवासी भगवान (५५) पुत्र महाराज सिंह गुर्जर का उसी के पड़ौसी सीताराम परिहार से विवाद चल रहा था। इसी के चलते सीताराम ने बीते रोज भगवान सिंह की ४ बकरियों को यूरिया खाद खिला दिया। घटना में बकरियों की कुछ ही देर में मौत हो गई। बाद में जब यह जानकारी भगवान सिंह को लगी तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है।