28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवपुरी के हाईवे का हैवी ट्रैफिक होगा बाधित, बिगड़ेंगे हालात

गौरतलब है कि जब शहर के बायपास से फोरलेन के हैवी ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया, तब कलेक्टर व एसपी ने खुद सड़क पर आकर हालातों का जायजा लिया था।

less than 1 minute read
Google source verification
शिवपुरी के हाईवे का हैवी ट्रैफिक होगा बाधित, बिगड़ेंगे हालात

शिवपुरी के हाईवे का हैवी ट्रैफिक होगा बाधित, बिगड़ेंगे हालात

शिवपुरी। शिवपुरी फोरलेन बायपास पर रेलवे ब्रिज बनाने के लिए बंद किए गए हैवी ट्रैफिक को इन दिनों शहर के मध्य से गुजरे बायपास से निकाला जा रहा है।

लेकिन इस बायपास पर जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते फिर से खतरा बढ़ गया, क्योंकि पोहरी नाके की अधूरी पुलिया के चलते नाली का पानी अब ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहने लगा। जिससे सड़क में अभी से गड्ढे होने लगे। यदि जल्द ही इस ओर ध्यान नहीं दिया हैवी ट्रैफिक ना केवल बाधित होगा, बल्कि हालात और भी अधिक बिगड़ जाएंगे।

गौरतलब है कि जब शहर के बायपास से फोरलेन के हैवी ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया, तब कलेक्टर व एसपी ने खुद सड़क पर आकर हालातों का जायजा लिया था।

उस दौरान सड़क चौड़ीकरण के फेर में पोहरी नाके पर एक अधूरी पड़ी पुलिया का काम शुरू किया, जिसे अधूरा ही छोड़ दिया गया। नाली के पानी की निकासी ना होने की वजह से नाली रविवार को ओवरफ्लो होने की वजह से पानी सड़क पर बहने लगा।

चूंकि इस बायपास से हैवी ट्रैफिक गुजर रहा है, इसलिए सड़क में अभी से गड्ढे होने लगे। दो दिन पूर्व न.पा सीएमओ केके पटेरिया ने कहा था कि हम उसे सुधरवा देेंगे, लेकिन हुआ कुछ भी नहीं।

यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया तो बायपास सड़क के एक बड़े हिस्से में गहरे गड्ढे हो जाने से आवागमन बुरी तरह से बाधित हो जाएगा। गहरे गड्ढे हो जाने से हादसे का खतरा बढ़ जाएगा।

जल्द करवाएंगे काम

शहर के बायपास पर किसी तरह से हैवी ट्रैफिक शुरू किया गया, ऐसे में यदि सड़क में गड्ढे हो गए तो स्थिति और भी अधिक बिगड़ जाएगी। हम जल्दी ही जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों से नाली का मिलान करवाएंगे, ताकि आगे चलकर परेशानी ना आए।

रणवीर सिंह यादव, ट्रैफिक प्रभारी, शिवपुरी