
,,
शिवपुरी. हनीट्रैप के मामले अभी तक बड़े शहरों से ही सामने आते थे लेकिन अब छोटे-छोटे जिलों में भी शातिर हसीनाओं ने अपना जाल बिछाना शुरु कर दिया है। ताजा मामला शिवपुरी का है जहां एक 19 साल की लड़की ने एक 56 साल के अकाउंटेंट को अपने प्यार के जाल में फंसाकर हनीट्रैप का शिकार बनाया। अकाउंटेंट के न्यूड व अश्लील वीडियो व फोटो खींचने के बाद अब युवती व उसके साथी अकाउंटेंट को ब्लैकमेल कर 5 लाख रुपए की डिमांड की । पीड़ित अकाउंटेंट ने धमकियों से तंग आकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर पुलिस ने युवती व उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।
19 साल की शातिर हसीना
शिवपुरी के पोहरी क्षेत्र में पदस्थ एक अकाउंटेंट हनीट्रैप का शिकार हो गए। एक 19 साल की लड़की रिहाना (बदला हुआ नाम) ने पहले तो मोबाइल पर बात करते हुए दोस्ती बढ़ाी और फिर कुछ दिनों बाद अपनी अश्लील बातें करने लगी। अकाउंटेंट जब पूरी तरह से रिहाना के जाल में फंस गया तो फिर एक दिन रिहाना ने अकाउंटेंट को अकेले में मिलने के लिए फतेहपुर लालमाटी इलाके के कमरे पर बुलाया। अकाउंटेंट पूरी तरह से रिहाना के हुस्न के जाल में फंस चुका था लिहाजा रिहाना के बुलाने पर मिलने पहुंच गया। लेकिन वहां उसके साथ जो हुआ उसकी कल्पना अकाउंटेंट ने सपने में भी नहीं की होगी।
अकाउंटेंट के बनाए अश्लील वीडियो, शुरु हुई ब्लैकमेलिंग
पीड़ित अकाउंटेंट ने पुलिस को बताया कि वो जब कमरे पर पहुंचा तो रिहाना उसके साथ अश्लील हरकत करने लगी। इसी दौरान पहले से ही कमरे में छिपे उसके अन्य साथियों ने मोबाइल से वीडियो बना लिए। कुछ ही देर में रिहाना के साथी सामने आए और अश्लील वीडियो व फोटोज वायरल करने की धमकी देते हुए 5 लाख रुपए की डिमांड की। डरे सहमे अकाउंटेंट ने 1 लाख 95 हजार रुपए भी आरोपियों को दे दिए लेकिन आरोपी और पैसों की डिमांड करने लगे। जिससे तंग आकर पीड़ित अकाउंटेंट ने पुलिस में मामले की शिकायत की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवती व उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उनके दो साथी जिनमें एक महिला भी शामिल हैं फिलहाल फरार हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश के साथ ही गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। उम्मीद जताई जा रही है कि आरोपियों से पूछताछ में और भी वारदातों का खुलासा हो सकता है।
देखें वीडियो- सोशल मीडिया पर छाया कमलनाथ का KGF अवतार
Published on:
19 Jan 2022 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
