28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क विवाद में मासूम की मौत, दो सब इंस्पेक्टर पर हत्या का मामला दर्ज

एसआई अजय मिश्रा और एसआई जगदीश रावत पर धारा 302, 34 और एससी, एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज

2 min read
Google source verification
shivpuri_karera.png

शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा स्थित भितरवार रोड पर मौजूद ग्राम रामनगर गधाई में मंगलवार की सुबह रोड निर्माण के दौरान पाइप डालने को लेकर ग्रामीणों और पुलिस के बीच विवाद हो गया। मासूम की मौत के बाद और राजनैतिक दबाव के चलते अब इस मामले में दो सब इंस्पेक्टर पर हत्या का मामला दर्ज हो गया है।

मंगलवार को हुई घटना में ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया तो वहीं पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर दिया। इसी दौरान एक 9 माह के बच्चे की मौत हो गई। वहीं, एक सब इंस्पेक्टर के सिर में पत्थर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने मंगलवार देर रात दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। दोनों एसआई करैरा थाने में पदस्थ हैं। उपनिरीक्षक अजय मिश्रा एवं उपनिरीक्षक जगदीश रावत पर आईपीसी की धारा 302, 34 और एससी, एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Must See: रोड निर्माण के दौरान ग्रामीण और पुलिस के बीच विवाद, पथराव के बाद लाठीचार्ज, मासूम की मौत

घटना में 9 माह के बच्चे की मौत
घटना में अशोक जाटव नामक युवके के 9 माह के मासूम बेटे शिवा की मौत हो गई। वहीं, पथराव में करैरा थाने के सब इंस्पेक्टर राघवेंद्र यादव घायल हो गए। घटना के बाद से ग्रामीण मौके पर चक्काजाम करके मौके पर बैठ गए। परिजन का आरोप है कि, पुलिस की लाठीचार्ज से उनके बेटे की हत्या हुई है। परिजन कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं। इधर, सुरक्षा को लेकर जिलेभर से पुलिस बल गांव में तैनात कर दिया गया है।

Must See: रोड निर्माण के दौरान ग्रामीण व पुलिस के बीच विवाद, लाठी चार्ज में बच्चे की मौत, देखें वीडियो

मंगलवार को लाठीचार्ज के दौरान हुई भगदड़ में मासूम की मौत के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है। इधर, मामले की सूचना पर से भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी चक्काजाम में बैठ गए। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों को समझाने में जुटे हुए हैं। रामनगर गधाई गांव करैरा विधायक का ग्रह गांव है, लेकिन घटना के वक्त विधायक यहां मौजूद नहीं थे। जानकारी के मुताबिक करैरा से भितरवार मार्ग पर रोड का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी दौरान रामनगर गधाई में एक स्थान पर रोड पर पानी भरता है। उस जगह पर पाइप डालने का काम होना था, इसमें जाटव पक्ष के लोग पाइप डालने से मना कर रहे थे, जबकि सेन समाज के लोग पाइप डालने के पक्ष में थे। इसी पर से दोनों के बीच विवाद की स्थिति थी।

Must See: 8 घंटे तक अवरुद्ध रहा भितरवार-नरवर मार्ग