शिवपुरीPublished: Nov 08, 2023 08:47:42 am
Faiz Mubarak
जन-गण-मन यात्रा का मध्यप्रदेश में दूसरा दिन : संवाद में बोले पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी- चुनावी मैदान में सिर्फ प्रत्याशी ही नहीं मतदाता भी है, क्योंकि बटन उसी को दबाना है। गुना से तीन पड़ाव में 122 किमी का सफर तय कर शिवपुरी पहुंचा कारवां।
प्रदेश में सियासी सरगर्मियों के बीच पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी की जन-गण-मन यात्रा मध्यप्रदेश में दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रही। यात्रा गुना से रवाना होकर 122 किमी का सफर तय कर शाम शिवपुरी पहुंची। इस दौरान गुलाब कोठारी ने संवाद में कहा कि चुनावी मैदान में सिर्फ प्रत्याशी ही नहीं बल्कि मतदाता भी हैं। क्योंकि बटन उन्हीं को दबाना है। ये लोकतंत्र दलों का नहीं बल्कि हमारा है।