26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने पार्टी छोड़ी

एमपी में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे पास आते जा रहे हैं वैसे वैसे राजनैतिक हलचलें तेज होती जा रहीं हैं। नेताओं का अपना लाभ देखकर पार्टी छोड़ने और अन्य दल में शामिल होने की घटनाएं भी लगातार बढ़ने लगी हैं। ऐसे ही एक मामले में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है।

less than 1 minute read
Google source verification
kolaras31.png

बीजेपी को तगड़ा झटका लगा

एमपी में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे पास आते जा रहे हैं वैसे वैसे राजनैतिक हलचलें तेज होती जा रहीं हैं। नेताओं का अपना लाभ देखकर पार्टी छोड़ने और अन्य दल में शामिल होने की घटनाएं भी लगातार बढ़ने लगी हैं। ऐसे ही एक मामले में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है। पार्टी के एक विधायक ने बीजेपी छोड़ दी है। उनके कांग्रेस में जाने की अटकलें हैं। बीजेपी को चुनाव से पहले यह बड़ा झटका माना जा रहा है।

विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने बीजेपी से त्यागपत्र दे दिया है। वे शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा से विधायक थे। उन्होंने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। वे पिछले साढ़े तीन साल से उपेक्षा का शिकार थे। विधानसभा चुनाव से ऐन पहले विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का पार्टी छोड़कर जाना बीजेपी को बड़ा झटका माना जा रहा है।

खास बात यह है कि विधायक वीरेंद्रसिंह ने अपने त्यागपत्र में प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। वीरेंद्र रघुवंशी अखिल भारतीय रघुवंशी क्षत्रिय महासभा के प्रदेशाध्यक्ष हैं। वे जिले में पार्टी के वरिष्ठ नेता थे और बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति के आमंत्रित सदस्य भी थे। उन्होंने बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को अपना त्यागपत्र भेजा है। वीरेंद्रसिंह ने त्यागपत्र में बताया कि कई सालों से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और सीएम शिवराजसिंह चौहान से चर्चा के बाद उनकी बातों पर गौर नहीं किया गया। इसलिए वे दुखी होकर इस्तीफा दे रहे हैं।

कांग्रेस में शामिल होंगे
बताया जा रहा है कि विधायक वीरेंद्र सिंह रघुवंशी को अपनी टिकट कटने का अंदेशा था। इसलिए उन्होंने त्यागपत्र दे दिया। उनके कांग्रेस में जाने की अटकलें हैं। वे 2 सितंबर को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।