
सेनेट्री पैड फ्रॉड मामले के मुख्य आरोपी दिल्ली से दबोचे
कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपियों पर था तीन हजार का इनाम
सेनेट्री पैड फ्रॉड मामले के मुख्य आरोपी दिल्ली से दबोचे
शिवपुरी सिटी कोतवाली पुलिस ने चर्चित सेनेट्री पैड धोखाधड़ी मामले के मुख्य आरोपी और उसकी सहयोगी महिला को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि इससे पहले पुलिस एक महिला सहित चार आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर चुकी है। फरार आरोपियों पर एसपी ने तीन-तीन हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था।
कोतवाली टीआई अमित भदौरिया ने बताया कि सैनेट्री पैड धोखाधड़ी मामले में हमारी टीम ने दिल्ली से इस कंपनी को चलाने वाले चंद्रशेखर वर्मा पुत्र पन्नालाल वर्मा और सहयोगी अखिलेश पत्नी सुभाषचंद्र राजपूत को गिरफ्त्तार कर लिया है। इससे पहले 30 मई को दिल्ली से चंद्रशेखर वर्मा के खास सहयोगी गायत्री अहिरवार निवासी मुकंदपुर दिल्ली, महेश वर्मा नि. जेजे कॉलोनी देवरा नई दिल्ली, धर्मेन्द्र कुमार पुत्र पन्नालाल नि. पनवाड़ी महोबा उप्र व अमर परिहार निवासी मुकुंदपुर गिरफ्फ्तार कर लिया गया था।
न्यायालय में पेश कर लेंगे पीआर
सेनेट्री पैड फ्रॉड मामले के मुख्य दोनों आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें शिवपुरी लाकर न्यायालय में पेश करेंगे, जहां से उनको पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। अभी हमारे पास 80 महिलाओं के आवेदन आए हैं।
अमित भदौरिया, टीआई कोतवाली
1500 महिलाओं को नौकरी का झांसा देकर ठगा था
सेनेट्री पैड कंपनी के मालिक चंद्रशेखर वर्मा ने अपनी सहयोगी अखिलेश पत्नी सुभाषचंद्र राजपूत व कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर शिवपुरी जिले की महिलाओं को सेनेटरी पैड बनाने वाली कंपनी में वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर प्रति महिला से 30-30 हजार रुपए लिए थे और सेनेटरी पैड घर पर पैक कराने के एवज में 8 हजार रुपए महीना देने का वादा किया था। इसी वादे के झांसे में आकर जिले की लगभग 1500 महिला धोखाधड़ी का शिकार हो गईं थीं। इसके बाद कंपनी का कर्ताधर्ता फरार हो गए।
मालिक चंद्रशेखर पुत्र पन्नालाल वर्मा और उसकी महिला साथी अखिलेश राजपूत के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी कर रातों रात फरार हो गए थे।
Published on:
04 Jun 2023 04:12 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
