
लोधी समाज ने बड़ा फैसला लिया
शिवपुरी। लोधी समाज ने बड़ा फैसला लिया है. भाजपा से निष्कासित प्रीतम लोधी के समर्थन में 5 गांवों में लोधी समाज ने पंडितों से पूजा पाठ कराना बेन कर दिया है. ओबीसी महासभा की पंचायत में यह फैसला सुनाया गया. इसके अनुसार 5 गावों में पंडितों से पूजा पाठ के साथ ही शादियां भी नहीं कराई जाएंगी. गांवों के लोगों को चेतावनी भी दे दी गई है कि जो भी पंडितों को बुलाएगा उस पर समाज 5 हजार रुपए का अर्थ दंड लगाएगा. पंडितों को बुलाने वाले का सामाजिक बहिष्कार भी किया जाएगा.
ओबीसी महासभा के इस कार्यक्रम में एसटी, एससी और ओबीसी के लोग एकत्रित हुए थे. आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रीतम लोधी को भी आना था लेकिन खराब स्वास्थ्य की वजह से वे यहां नहीं पहुंच सके. उनके स्थान पर प्रीतम लोधी के बेटे राकेश लोधी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. राकेश लोधी ने बताया कि अगर न्याय नहीं मिला तो उनके पिता प्रीतम लोधी बड़ा आंदोलन करेंगे. ओबीसी महासभा ने दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार और अन्याय के खिलाफ एसडीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा.
ओबीसी महासभा के इस आयोजन में 5 गांव में रहने वाले लोधी समाज ने एकजुट होकर किसी भी पंडित से पूजा पाठ नहीं कराने का फैसला सुनाया. जिला पंचायत सदस्य मनीराम लोधी ने मंच पर खड़े होकर इस संबंध में बने पंचनामे को सुनाया. इसमें बताया गया कि शंकरपुर, भडोरा, टपरियन, हीरापुर और पुरैनी, इन 5 गांवों में रहने वाले लोधी समाज के लोगों ने महादेव मंदिर शंकरपुर पर एकत्रित होकर यह फैसला लिया है. इसके अनुसार इन सभी गांवों के लोधी समाज के लोग कथा, विवाह, हवन या अन्य किसी भी मांगलिक कार्यों में पंडितों को नहीं बुलाएंगे. समाज का जो व्यक्ति पंडितों को कार्यक्रमों में बुलाएगा तो उस पर लोधी समाज 51 सौ रुपए का दंड लगाएगा.
Published on:
01 Sept 2022 10:12 pm
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
