25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक कुंड जहां स्नान करने से पूरी होती है अधूरी प्रेम कहानी

हर कोई जीना चाहता है अच्छी लव लाइफ..कुंड में नहाने से पूरी होती है प्रेमी जोड़ों की अधूरी प्रेम कहानी...

2 min read
Google source verification
bhadaiya_kund.jpg

शिवपुरी. प्यार में तकरार होना आम बात है लेकिन कई बार ये तकरार इस हद तक बढ़ जाती है कि रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच जाता है। छोटी-छोटी बात से शुरु हुई बात इतनी बढ़ जाती है कि कई बार लव लाइफ अधूरी ही रह जाती है और अगर किसी बात को लेकर अपकी गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, पति या पत्नी आपसे नाराज है तो हम आपको आज मध्यप्रदेश के एक ऐसे स्थान के बारे में बताने जा रहे हैं जहां जाकर स्नान करने से प्रेमी जोड़ों की अधूरी प्रेम कहानी पूरी हो जाती है। अगर पति पत्नी इस कुंड में स्नान कर लें तो उनके बीच कभी झगड़ा नहीं होता। तो चलिए जानते है इस कुंड के बारे में...

शिवपुरी जिले में स्थित है कुंड
अधूरी प्रेम कहानी को पूरा करने वाला कुंड मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में है और इसे भदैया कुंड के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि इस कुंड में जो प्रेमी जोड़ा स्नान करता है वो हमेशा के लिए एक दूसरे का हो जाता है। इतना ही नहीं अगर कोई दंपति इस कुंड में स्नान करता है तो उनके बीच का मनमुटाव भी मिट जाता है। ऐसी मान्यता है कि यहां पर प्राचीन काल में दो प्रेमी जोड़ों ने तप किया था और उन्होंने ये वरदान मांगा था कि आज से जो भी प्रेमी जोड़े इस कुंड में स्नान करेंगे उनके लव लाइफ में कभी कोई परेशानी नहीं आएगी तभी से यह मान्यता चली आ रही है। बता दें कि भदैया कुंड के पानी को लव वॉटर भी कहा जाता है और इसे पैक कर विदेश तक भेजा जाता है। माना ये भी जाता है कि कोई नया कपल अगर इस पानी को पी ले तो उनके बीच कभी विवाद नहीं होता है।

यह भी पढ़ें- कलेक्टर के सामने A से Z तक अंग्रेजी वर्णमाला नहीं लिख पाए हेड मास्टर

बरसात में ही रहता है कुंड में पानी
बता दें कि कुंड में पानी सिर्फ बरसात के मौसम में ही रहता है और बाकी समय कुंड सूखा रहता है। दरअसल भदैया कुंड में एक प्राकृतिक झरने का पानी आकर गिरता है। कुंड के पास ही मंदिर है और उसके ऊपर के पहाड़ों से झरने का पानी होते हुए कुंड में मंदिर के गौमुख से आकर गिरता है। जो कि देखने में भी काफी सुंदर लगता है।

यह भी पढ़ें- अब न मनमर्जी से फीस बढ़ेगी और न मनमर्जी से होगा प्ले स्कूल का संचालन, नई गाइडलाइन