19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज भारत को मिलेगा 58वां टाइगर रिजर्व, एमपी के 9वें बाघ अभयारण्य का सीएम करेंगे लोकार्पण

Madhav Tiger Reserve Inauguration: माधव नेशनल पार्क आज से माधव टाइगर रिजर्व भी। सीएम मोहन यादव करेंगे लोकार्पण, प्रतीक चिह्न का विमोचन करेंगे.

less than 1 minute read
Google source verification
madhav national park

madhav national park 10 मार्च को आज सीएम मोहन यादव करेंगे लोकार्पण

Madhav Tiger Reserve Inauguration: माधव टाइगर रिजर्व की घोषणा के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव सोमवार शाम 4 बजे पहुंचेंगे। पार्क में पन्ना से लाई गई एक बाघिन को छोड़ेंगे। रिजर्व (Madhav Tiger Reserve) में तीन नर और तीन मादा सहित कुल छह टाइगर हो जाएंगे। सीएम प्रतीक चिह्न का विमोचन, 13 किलोमीटर लंबी सेटी वॉल का उद्घाटन (Inauguration) करेंगे।

इस टाइगर रिजर्व (9th Tiger Reserve MP) का आरक्षित वन क्षेत्र 32429.52 हेक्टेयर, संरक्षित वन क्षेत्र 2422.00 हेक्टेयर और राजस्व क्षेत्र 2671.824 हेक्टेयर है। इस तरह कुल क्षेत्र 37523.344 हेक्टेयर या 375.233 वर्ग किलोमीटर है। उधर, पीएम नरेंद्र मोदी ने माधव टाइगर रिजर्व को वन्य जीव प्रेमियों के लिए अच्छा समाचार बताया। भरोसा दिया कि वन्यप्राणियों की रक्षा करने में सबसे आगे रहेंगे। केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने इस रिजर्व को देश का 58वां टाइगर रिजर्व (58th tiger Reserve India) बताया।

ये भी पढ़ें: MP में बड़ा हादसा, 7 लोगों की दर्दनाक मौत, 14 घायल, 4 गंभीर

ये भी पढ़ें: भोपाल गैस त्रासदी की दर्दनाक कहानी याद दिलाती यूनियन कार्बाइड की जमीन होगी रीयूज