
madhav national park 10 मार्च को आज सीएम मोहन यादव करेंगे लोकार्पण
Madhav Tiger Reserve Inauguration: माधव टाइगर रिजर्व की घोषणा के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव सोमवार शाम 4 बजे पहुंचेंगे। पार्क में पन्ना से लाई गई एक बाघिन को छोड़ेंगे। रिजर्व (Madhav Tiger Reserve) में तीन नर और तीन मादा सहित कुल छह टाइगर हो जाएंगे। सीएम प्रतीक चिह्न का विमोचन, 13 किलोमीटर लंबी सेटी वॉल का उद्घाटन (Inauguration) करेंगे।
इस टाइगर रिजर्व (9th Tiger Reserve MP) का आरक्षित वन क्षेत्र 32429.52 हेक्टेयर, संरक्षित वन क्षेत्र 2422.00 हेक्टेयर और राजस्व क्षेत्र 2671.824 हेक्टेयर है। इस तरह कुल क्षेत्र 37523.344 हेक्टेयर या 375.233 वर्ग किलोमीटर है। उधर, पीएम नरेंद्र मोदी ने माधव टाइगर रिजर्व को वन्य जीव प्रेमियों के लिए अच्छा समाचार बताया। भरोसा दिया कि वन्यप्राणियों की रक्षा करने में सबसे आगे रहेंगे। केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने इस रिजर्व को देश का 58वां टाइगर रिजर्व (58th tiger Reserve India) बताया।
Published on:
10 Mar 2025 09:27 am
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
