25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

mp election 2023: प्रद्युम्न ने थामा बसपा का दामन, पोहरी में त्रिकोणीय मुकाबला

महत्वपूर्ण बात यह है कि पिछले दो चुनाव में बसपा के भरोसे दूसरे नंबर पर रहने वाले कैलाश कुशवाह इस बार कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर किस्मत आजमा रहे हैं...भाजपा से प्रत्याशी बने सुरेश ने वर्ष 2018 का चुनाव कांग्रेस के चुनाव चिह्न पर जीता था

less than 1 minute read
Google source verification
mp_election_candidates_change_on_this_vidhan_sabha_seats.jpg

शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा से पुराने कांग्रेस नेता प्रद्युम्न वर्मा ने बसपा का दामन थाम लिया। चुनाव मैदान में प्रद्युम्न के आते ही पोहरी में अब मुकाबला त्रिकोणीय हो गया। महत्वपूर्ण बात यह है कि पिछले दो चुनाव में बसपा के भरोसे दूसरे नंबर पर रहने वाले कैलाश कुशवाह इस बार कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर किस्मत आजमा रहे हैं।

यहां बदले चेहरे

पोहरी विधानसभा से इस बार जो तीन बड़े नेता चुनाव मैदान में हैं, उनमें एक समानता जरूर है कि तीनों ने अपने पुराने दलों को छोडकऱ नए दल में प्रवेश किया है। भाजपा से प्रत्याशी बने सुरेश धाकड़ (राठखेड़ा) ने वर्ष 2018 का चुनाव कांग्रेस के चुनाव चिह्न पर जीता था, लेकिन वर्ष 2020 में हुए उपचुनाव में वो कांग्रेस को छोडकऱ भाजपा में आ गए थे। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी बने कैलाश कुशवाह, पहले भाजपा नेता थे और उसके बाद वर्ष 2018 एवं 2020 के उपचुनाव में बसपा से चुनाव लडकऱ दूसरे नंबर पर रहे, अब वो कांग्रेस में आ गए। वहीं तीसरे प्रत्याशी प्रद्युम्न वर्मा ने भी कांग्रेस छोडकऱ बसपा को चुन लिया।

पोहरी में जातिगत समीकरण हावी
पोहरी विधानसभा में 243698 मतदाता हैं, जिनमें सबसे अधिक लगभग 50 हजार धाकड़, लगभग 35 हजार आदिवासी, कुशवाह लगभग 30 हजार, जाटव लगभग 28 हजार, 17 हजार यादव, ब्राह्मण लगभग 10 हजार हैं। धाकड़ बाहुल्य होने की वजह से यहां से धाकड़ या ब्राह्मण विधायक चुने गए।

ये भी पढ़ें :mp election 2023: सिंधिया के महल के अंदर विरोध करने वाले समर्थकों के साथ मुन्नालाल का यू टर्न, बाकी रह गया मलाल
ये भी पढ़ें : mp election 2023 : वीरेंद्र रघुवंशी पहुंचे भोपाल, पूर्व सीएम दिग्गी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के वीडियो से उठे सवाल