29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023: शिवपुरी से कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह और पिछोर से अरविंद लोधी ने भरा नामांकन फार्म, 5 साल में संपत्ति हुई 51 करोड़

पांच साल में कांग्रेस प्रत्याशी केपी की बढ़ी 51 करोड़ आय

2 min read
Google source verification
mp_assembly_election_news.jpg

शिवपुरी विधानसभा सीट पर प्रत्याशी बदलने की अटकलों पर बुधवार को उस समय विराम लग गया, जब कांग्रेस प्रत्याशी केपी ङ्क्षसह ने अपना नामांकन फार्म भर दिया। बिना किसी पूर्व घोषणा के केपी बुधवार सुबह शिवपुरी एसडीएम ऑफिस में फार्म भरने पहुंचे। फार्म भरने के दौरान लगभग दो घंटे तक वे रिटर्निंग ऑफिसर के पास बैठे रहे। कांग्रेस प्रत्याशी ने जो हलफनामा पेश किया, उसमें वे 1 अरब से अधिक की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं, तथा पिछले पिछले पांच साल में उनकी आय में 51 करोड़ रुपए की अधिक बढ़ोत्तरी हुई है।

बुधवार सुबह लगभग 10.30 बजे कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह अपने वाहन से अकेले ही एसडीएम ऑफिस पहुंचे, जबकि प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा एवं फार्म भरवाने के लिए एडवोकेट भरत ओझा पहले से वहां मौजूद थे। कुछ देर बाद जिनेश जैन भी वहां आ गए। बिना कोई जुलूस व ढोल-नगाड़े के सादगीपूर्ण तरीके से नामांकन भरने पहुंचे। लगभग दो घंटे बाद केपी सिंह एसडीएम ऑफिस से बाहर आए तथा मीडिया से हाथ जोडक़र बोले कि मैं 30 अक्टूबर के बाद बात करूंगा।

पार्टी ने दिया मेंडेड, अटकलों पर विराम
शिवपुरी विधानसभा से कांग्रेस पार्टी ने केपी सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित करने के साथ ही मेंडेड भी बुधवार को दे दिया। आज नामांकन फार्म भरने के साथ ही केपी सिंह ने कांग्रेस का मेंडेड भी निर्वाचन कार्यालय में दिया है। अब चूंकि पार्टी का मेंडेड भी आ गया है, इसलिए टिकट बदलने की सभी अटकलों पर अब विराम लग गया।

पिछोर से अरविंद लोधी ने नामांकन दाखिल किया
जिले की पांचों विधानसभा में से अभी तक तीन में 5 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म भर दिया है। बुधवार को शिवपुरी से कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह ने और पिछोर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद लोधी ने नामांकन भरा। अरविंद ने हलफनामा नहीं दिया। वहीं प्रेमनारायण लोधी ने कोलारस से निर्दलीय नामांकन दाखिल किया। वहीं बीते सोमवार को कोलारस विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बैजनाथ ङ्क्षसह यादव एवं भाजपा प्रत्याशी महेन्द्र यादव ने नामांकन फार्म भरा, लेकिन हलफनामा केवल बैजनाथ सिंह ने जमा किया।

ये भी पढ़ें : MP Election 2023: भाजपा से इस्तीफों का दौर शुरू, अब तक 100 से ज्यादा इस्तीफे

Story Loader