17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेल से छूटकर आए बदमाश ने पूर्व सरपंच पर किया हमला व फायरिंग

mp news: पुरानी रंजिश के चलते जेल में बंद था आरोपी, जेल से छूटते ही अपने भाई व साथियों के साथ पहुंचा पूर्व सरंपच के घर और किया हमला...।

2 min read
Google source verification
shivpuri

प्रतीकात्मक तस्वीर। (फोटो सोर्स- पत्रिका फाइल)

mp news: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा थाना अंतर्गत ग्राम लालपुर में पुरानी रंजिश के चलते जेल से छूटकर आए बदमाश ने अपने भाई व दो साथियों के साथ मिलकर पूर्व सरपंच पर जानेलवा हमला बोल दिया। घटना के दौरान बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी की। मारपीट करने के बाद आरोपियों ने पूर्व सरपंच व उसके परिजन को जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

एक साल पहले हुआ था विवाद

लालपुर गांव में एक साल पहले से दो पक्षों में डीजे बजाने को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है। पूर्व सरपंच अजमेर सिंह परिहार ने बताया कि नाहर सिंह व दिनेश सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट कर हवाई फायरिंग की। नाहर व दिनेश दतिया के रहने वाले हैं और 8 साल से यह दोनों लालपुर आ गए। अब यह मुझसे पुस्तैनी जमीन खाली कराने को लेकर दबाब बना रहे है। 3 जून को भी नाहर सिंह ने उनके भाई हाकिम पर जानलेवा हमला किया था, जिसमें वह गंभीर घायल हो गए थे। पुलिस ने नाहर सिंह को पकड़कर जेल पहुंचा दिया था। बीते रोज ही नाहर सिंह जेल से छूटकर आया और अब ये उन पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें- सात दिन पहले बहन और अब भाई के लिए काल बना सांप बिस्तर में मरा मिला…

इन आरोपियों ने किया हमला

पीड़ित पूर्व सरपंच अजमेर सिंह परिहार ने बताया कि उन पर नाहर सिंह, दिनेश ठाकुर, आदित्य गुर्जर निवासी हाजीनगर व रामवरण गुर्जर निवासी कृष्णागंज ने हमला बोला और मारपीट कर हथियारों से हवाई फायर कर मौके से फरार हो गए। जाने से पहले बदमाश अजमेर की मां को भी धमका कर गए हैं। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है। करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई का कहना है कि वह आरोपियों की तलाश कर रहे है।

यह भी पढ़ें- हॉस्पिटल के डिलीवरी वार्ड में बिस्तर पर कान के पास बैठा था सांप, नर्स को डसा..