3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के इस जिले में छिपा है सोने का खजाना ! जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया से आया लेटर

mp news: जियोलाजिकल सर्वे ऑफ इंडिया से आए पत्र में खाजरा, देवरी, क्यारा और अछारेमी गांव में 108 वर्ग किमी जमीन में सोना व बेस मेटल होने की संभावना जताई गई है..।

less than 1 minute read
Google source verification
gold mine

mp news: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के भू गर्भ में सोने का खजाना होने की संभावना है। जियोलाजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की ओर से एक पत्र आया है जिसमें इस बात की संभावना जताई गई है कि शिवपुरी जिले के खाजरा, देवरी, क्यारा और अछारेमी गांव में 108 वर्ग किमी जमीन में सोना व बेस मेटल होने की संभावना है। ग्वालियर के क्षेत्रीय प्रमुख खनिज विभाग अधिकारी ने लेटर आने की बात बताई है।

जियोलाजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की ओर से जो पत्र आया है उसमें पूछा गया है कि शिवपुरी जिले के खाजरा, देवरी, क्यारा और अछारेमी गांव में 108 वर्ग किमी भू गर्भ में अलौह अयस्क और सोना हो सकता है। लेटर में ये भी पूछा गया है कि क्या इन जगहों पर किसी की लीज है। इसके साथ ही नैनागिरी में खनिज खनिज विभाग को क्वार्टज (ग्लास) का बड़ा भंडार और कोलारस में ढाई हेक्टेयर जमीन में फायर क्ले का पहाड़ मिला है।


यह भी पढ़ें- इंदौर सट्टा बाजार की बड़ी भविष्यवाणी, दिल्ली में होगा बड़ा 'खेल'…

बताया जा रहा है कि जिस जमीन के नीचे सोने का खजाना होने की संभावना है वो सरकारी जमीन है और अनुमति मिलने के बाद जियोलाजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम एक्सपर्ट के साथ यहां पर जांच करने के लिए आ सकती है। जांच में अगर यहां पर सोने का भंडार मिला तो ये मध्यप्रदेश के विकास के लिए काफी कारगर हो सकता है।


यह भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड को परेशान किया तो कर दिया ऐसा हाल की देखने वालों की कांप गई रूह