8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे इस शख्स की अंतिम इच्छा पूरी ? जानिए क्या मांगा

MP NEWS: गंभीर हार्ट पेशेंट ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को चिट्ठी लिखकर बताई अंतिम इच्छा...।

2 min read
Google source verification
JYOTIRADITYA SCINDIA

MP NEWS: केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मध्यप्रदेश के एक शख्स ने उसकी अंतिम इच्छा पूरी करने की मांग की है। मामला शिवपुरी का है जो कि ज्योतिरादित्य सिंधिया का संसदीय क्षेत्र है। यहां रहने वाले एक गंभीर हार्ट पेशेंट ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा है और अपनी अंतिम इच्छा बताते हुए कॉलोनी की रोड बनवाने की मांग की है जिससे की मौत के बाद उसकी अर्थी घर से बिना किसी परेशानी के निकल सके।

हार्ट पेशेंट ने सिंधिया को लिखा पत्र

शिवपुरी के वार्ड क्रमांक 7 की हनुमान कॉलोनी में रहने वाले मनोज राजोरिया ने स्थानीय सांसद और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर अंतिम इच्छा के तौर पर कॉलोनी की सड़क बनवाने की मांग की है। मनोज राजोरिया गंभीर हार्ट पेशेंट हैं उन्होंने अपने पत्र में लिखा है, उनकी गली की सड़क बनवा दी जाए। जिससे कि उसकी अर्थी बिना किसी परेशानी के निकलकर श्मशान जा सके। मनोज ने लिखा उसे अभी कुछ समय पहले ही मेजर अटैक आया है और डॉक्टर ने उसे बड़े ऑपरेशन की सलाह दी है। उसकी दो छोटी-छोटी बेटियां है। वह कभी भी मर सकता है और उसकी सिर्फ यही इच्छा है कि उसकी कॉलोनी की सड़क बन जाए जिससे कि उसकी अर्थी निकालने में कोई परेशानी न हो।


यह भी पढ़ें- एमपी के 72 लाख कर्मचारियों को नए साल में मिलने वाली है बड़ी सौगात


इनसे कर चुका है सड़क बनवाने की मांग

हार्ट पेशेंट मनोज राजोरिया इससे पहले वार्ड के पार्षद व नगर पालिका के अधिकारियों से कॉलोनी की रोड बनाने की मांग कर चुके हैं। लेकिन कॉलोनी को अवैध बताकर कॉलोनी की रोड नहीं बनाई गई। अब मनोज ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से रोड बनवाने की मांग करते हुए इसे अपनी अंतिम इच्छा बताया है। ऐसे में अब देखना होगा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया मनोज की अंतिम इच्छा पूरी करते हैं या फिर नियमों के फेर में वो फंसी रह जाती है।

यह भी पढ़ें- एमपी के इस शहर में 759 करोड़ से बनेंगे 4 फ्लाईओवर-अंडरपास